Breaking News

योगी ने किया विधायक निधि तीन करोड़ करने का ऐलान

– मिनटों में पास हो गया अरबों का बजट, विपक्ष ने जताया विरोध


राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश विधानसभा में सरकार ने तय समय से पहले ही अरबों रुपये का बजट सदन से पास करा लिया। साथ ही सदन की कार्यवाही एक हफ्ते पहले ही अनिश्तिकाल के लिए स्थगित कर दी। इसके साथ ही सरकार विधायक निधि दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये करेगी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह ऐलान सदन में किया। साथ ही विधायकों की पेंशन व भत्ते बढ़ाने के संबंध में विचार के लिए वित्तमंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने की बात भी की वहीं समाजवादी पार्टी समेत सभी विपक्षी दलों ने इस पर सख्त एतराज जताया। सदन खत्म होने के बाद भी विपक्षी सदस्य काफी अपनी सीट पर बैठे रहे। असल में पहले सदन आगामी छह मार्च चलाया जाना था। इसलिए कई विभागों के बजट पर चर्चा होनी थी। लेकिन सरकार द्वारा अचानक पूरक एजेंडा लाकर पहले पांच विधेयक पास कराए गए।

इसके साथ बाकी बचे 95 विभागों का तीन लाख बासठ हजार करोड़ रुपए का बजट एक साथ लाकर पास कराया गया। इसी के साथ वर्ष 2020-21 का 512860.72 करोड़ रुपए के बजट को सदन से मंजूरी ले ली गई। विधानसभा सत्र 13 फरवरी को शुरू हुआ था और 18 फरवरी को बजट पेश किया था। विरोध स्वरूप सपा सदस्यों में मुंह पर लगाया मास्क विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह तय किया गया था कि विभिन्न विभागों के बजट पर अलग-अलग चर्चा होगी और सदन 7 मार्च तक चलाया जाएगा। मगर विपक्ष को इसका मौका नहीं दिया गया। सभी महत्वपूर्ण बजट प्रावधानों को एक ही बार में पारित कर दिया गया। चौधरी ने कहा कि उनकी न तो सदन से बहिर्गमन करेगी और न ही सदन में एक भी शब्द बोलेगी। इसके बाद सपा के सभी सदस्यों ने अपने मुंह पर पट्टी बांध ली और बजट तथा विनियोग विधेयक पारित होने के दौरान खामोशी से बैठे रहे।बसपा व कांग्रेस ने किया वाकआउट बसपा सदस्य लालजी वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को डर है कि विपक्ष इन मुद्दों को सदन में उठाएगा और उसे जवाब देना मुश्किल होगा। बसपा सदस्य बजट पास होते वक्त सदन से वाकआउट कर गए। कांग्रेस सदस्यों ने सरकार पर अपने संख्या बल के आधार पर बजट पारित करा लेने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए सदन से वाकआउट किया।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …