
युवा गौरव । संदीप जायसवाल (काकोरी/लखनऊ) :: लखनऊ भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमन सिंह चौहान का दुर्गागंज में युवा नेता लवकुश यादव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।शनिवार को विधानसभा मलिहाबाद क्षेत्र के शहीदों की धरती काकोरी के दुर्गागंज चौराहा पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमन सिंह चौहान का वरिष्ठ युवा नेता लवकुश यादव के नेतृत्व में लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।जिलाध्यक्ष अमन सिंह चौहान ने कहा कि सभी जाति-धर्म से जुड़े लोगों को पार्टी से जोड़ें।उन्होंने कहा कि हर-हाल में लक्ष्य के अनुसार सदस्य
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
बनाना है।पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर सदस्यता अभियान चलाएं।जगह-जगह शिविर भी लगाएं।पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में आमलोगों को जानकारी दें।इस मौके पर सौकड़ों लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से सह जिला मीडिया प्रभारी विजय मौर्य,मंडलध्यक्ष रविराज लोधी,युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष विमल यादव,जिला मंत्री अखिलेश अवस्थी,कमलेश लोधी,दयाराम कश्यप,संदीप जायसवाल,देवेश पाण्डेय,विजयपाल सिंह,सहकारी संघ सभापति केशरी राव धारा सिंह यादव,जिला मंत्री मनीष गुप्ता,शिवहरी द्विवेदी सहित आदि लोग मौजूद रहे।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)