जालंधर(राजीव धम्मि): जालंधर के वार्ड नंबर 54 के अन्तर्गत आते बूटा पिंड में आज पंजाब सरकार की भगत पुराण सिंह बिमा योजना के तहत एरिया के भावी अकाली मेंबर प्यारा लाल बॉबी की अग्वाहि में आँखों मुफ़्त जाँच कैंप बूटा पिंड के श्री गुरु रविदास मंदिर में लगया गया।
जिसमें डॉक्टर्स के टीम ने गरीब लोगो , नीले कार्ड धारको एव सरकारी मुलाजिमो की आँखो की मुफ़्त में जाँच की गई और जरूरत मन्दो को मुफ़्त में दवाईया और एनके भी मुफ़्त में मुहैया करवाई गईं। इस कैंप में 100 से अधिक लोगो का इलाज एव आखों की जाँच की गई।इस मोके पर डॉ अमनदीप सिंह अरोड़ा, डॉ संदीप एव डॉ पवन मोजूद थे।