Breaking News

तालाब बचाव समिति की हुई बैठक

दरभंगा, विजय भारती :- जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में तालाब बचाव समिति की हुई बैठक।  बैठक में समिति के सदस्य विवेकानंद झा द्वारा बताया गया कि जिले के तालाबों को सुरक्षित रखने हेतु 15 अगस्त एवं 02 अक्टूबर को तालाबों के समीप कार्यक्रम निर्धारित किया जा सकता है।
साथ ही शहरी क्षेत्र के तालाब की सुरक्षा के लिए नगर निगम के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा सकता है।  जिलाधिकारी ने 15 अगस्त को 75 अमृत सरोवर के साथ जिले के प्रत्येक पंचायत के एक बड़े तालाब पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रत्येक पंचायत के लिए एक समिति का गठन कर लिया जाए, जिसमें स्थानीय पदाधिकारी को भी रखा जाए। 15 अगस्त के दिन उस स्थल के सबसे वरीय जनप्रतिनिधि या सबसे सम्मानित व्यक्ति से झंडोत्तोलन करवाया जाए। समिति द्वारा तालाबों को बचाव को लेकर अन्य जिलों में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया तथा बताया गया कि से दरभंगा में भी कराया जा सकता है।

Check Also

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

सीएम ममता बनर्जी दें इस्तीफा, बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ गुंडई पर गुस्से से आग-बबूला हुए अशोक नायक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक नायक ने कहा कि …