Breaking News

दुर्गापूजा :: सार्वजनिक पूजा समितियों द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

picsart_10-07-06-58-31-240x264-e1475849895760-480x528दरभंगा : शारदीय नवरात्र के छठे दिन शुक्रवार को कात्यायिनी की पूजा-अर्चना की गई. दुर्गापूजा को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक सप्तशती के श्लोक गूंजते रहे. सार्वजनिक पूजा स्थलों के साथ ही घरों में भी देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना जारी रही. श्यामा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही शाम में रामकथा जारी रही. देवी मंदिरों में विशेष आयोजन कर शक्ति की देवी की उपासना की जा रही है. हसनचक, भगत सिंह चौक, आजमनगर, कादिराबाद, शिवाजीनगर, कटहलबाड़ी, लक्ष्मीसागर, चूनाभट्ठी, धर्मपुर, गांधीनगर कटरहिया, दोनार, अल्लपट्टी, बेंता, केएम टैंक, नाका नं.6, मौलागंज, मिर्जापुर आदि समेत केवटी दुर्गा मंदिर तथा श्री श्री १०८ माँ भवानी दुर्गापूजा समिति रामपुर रहमगंज दरभंगा की ओर से भी भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. सचिव चंदन राम,अध्यक्ष सुरज महासेठ और कोषाध्यक्ष पप्पु भगत ने बताया कि भगवती की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की जा रही है. शाम में सांध्यदीप देने को पूजा-पंडालों में भीड़ उमड़ी रही है। सप्तशती के श्लोक से वातावरण गूंजायमान रहा। पंडालों को आकर्षक रूप दिया जा रहा है। साथ ही प्रतिमा निर्माण का कार्य कई जगहों पर पूर्ण हो गया है तथा कुछ स्थानों पर मूर्तिकार अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos