दरभंगा : साले पर बहनोई ने लाखों रूपया ठगी करने का लगाया आरोप बहनोई ने किया लहेरियासराय थाने में एफआईआर। जानकारी के अनुसार मो0 तौसिफ मुहल्ला महदौली थाना लहेरियासराय में अपने साला मो0 फारूक रसलपुर, हायाघाट के निवासी पर सोलह लाख रूपया ठगने का अरोप लगाते हुए लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज
करवाई, कांड सं0 432/16 थानेमें अंकित हुआ। मो0 तौसिफ ने बताया कि मैं विदेश में रहता हूॅ मेरा विवाह रसलपुर हायाघाट में मो0 फारूक के बहन से हुआ है मेरा साला ने कहा कि एक पब्लिक स्कूल खोला जाए तो उस पर तौसिफ ने हामी भर दिया फिर तौसिफ ने अपने साले को रूपया देता रहा।
जमीन रजिस्ट्री के नाम पर तौसिफ के पत्नी को कोर्ट ले गया और एक लिज बनवा दिया। लिज के नाम सुनते ही तौसिफ को शक हो गया फिर भी तौसिफ अपने साले को कहा कि मेरा पैसा वापस कर दो समय भी लिया पर पैसा वापस नहीं किया। विदित हो कि फारूक बहेड़ी में दिल्ली पब्लिक स्कूल चला रहा है।