Breaking News

पारा शिक्षकों ने की बैठक, दी आन्दोलन की चेतावनी !

प्रतापपुर (रांची ब्यूरो): झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के प्रतापपुर प्रखंड इकाई की बैठक मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार यादव ने किया। जबकी जिला प्रतिनिधि मिथलेश कुमार सोनु बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित पारा शिक्षकों ने कहा कि पिछले आन्दोलन में सरकार एवं पारा शिक्षकों के बीच विभिन्न मांगों पर लिखित समझौता हुआ था। लेकिन समझौते के अनुसार न तो आजतक पारा शिक्षकों का समायोजन हुआ और न ही मानदेय मे 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ऐसे में जाहिर होता है कि सरकार पारा शिक्षकों के प्रति व्यवहार अच्छा नही है। पारा शिक्षकों ने पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार की घोर निंदा करते हुए संगठन की मजबूती पर जोर देने का आह्वान किया। वहीं मुख्य अतिथि सोनु ने कहा कि समाज में किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो सरकार उसके आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की राशि प्रदान करती है। परन्तु पारा शिक्षक की मृत्यु होने पर एक रुपया भी सरकार की ओर से नही मिलता है। पारा शिक्षक अन्य सरकारी लाभ से भी वंचित हैं। जबकि मानदेय एक श्रमिक मजदूर से भी कम है। यदि ऐसी ही स्थिति बनी रही तो हम एक बार फिर जोरदार आन्दोलन करेंगे।

बैठक मे उमेश प्रसाद साव, पंकज कुमार, शिवनंदन यादव, विश्वजीत सिन्हा, सीयाराम पासवान, अशोक कुमार, जगदीश यादव, उमेश यादव, रामस्वरुप यादव, विजय प्रसाद, सहित दर्जनों पारा शिक्षक उपस्थित थे

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos