दरभंगा, विकाश कुमार :- मिथिला स्टूडेंट यूनियन के लहेरियासराय स्थित एमएसयू कार्यालय पर बैठक कर 19 अप्रैल को लहेरियासराय थाने पर सेकड़ो एमएसयू सेनानी के साथ गिरफ़्तारी देने का निर्णय किया हैं इस बात की घोषणा मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा जटाशंकर चौधरी हत्याकांड लहेरियासराय थाने के चंद दुरी पर दिन दहारे गोली से भून कर पैसा छीन कर किया गया और अपराधी भाग गए पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रह गया जब हमारे संगठन के कुछ सदस्य न्याय की मांग करने के लिए डीएम कार्यालय के गेट आगे बैठ कर आंदोलन कर रहे थे तो उनपर बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किया गया लहेरियासराय में जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी बैठते हैं बाबजूद अपराधी बेलगाम हैं खुलेआम घूम रहे हैं लोगों को जिंदा जला रहे हैं और कारवाई हम जैसे आंदोलनकारी पर हो रहा हैं और वैसे लोगों पर एफआईआर किया गया जो उस दिन आंदोलन में किसी तरह से शामिल नहीं थे हमारे 3 जिला परिषद सागर नवदिया अमित कुमार ठाकुर और धीरज कुमार झा पूर्व राष्ट्रीय अविनाश भारद्वाज जय प्रकाश झा अर्जुन कुमार विकाश चौधरी समेत 20 सेनानियों पर फर्जी एफआईआर किया गया जो उस दिन आंदोलन में शामिल भी नहीं थे यह कही ना कही एमएसयू को टारगेट करने का काम जिला प्रशासन राजनितिक दल के साथ मिलकर करने का काम कर रहे हैं जिसे एमएसयू कभी पूरा नहीं होने देगा या तो हमारे सेकड़ो सेनानी को सीधा गिरफ्तार करो या फिर दोषी सूबेदार का इस्तीफा लो नहीं तो आंदोलन अनवरत जारी रहेगा बैठक का अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रीय महासचिव गोपाल चौधरी ने किया दरभंगा जिलाध्यक्ष वीरेंदर कुमार ने 19 अप्रैल को आंदोलन का कॉल सेनानियों को दिया जबकी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने बैठक के अध्यक्षता का निष्कर्ष एमएसयू के सेनानियों को दिया जिसके बाद सभी सेनानी 19 अप्रैल को होने वाले आंदोलन की तैयारी में जुट गए इस बैठक में राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी उदय नारायण झा अर्जुन कुमार नीरज भारद्वाज अभिजीत भारद्वाज अभिषेक कुमार नवीन सोनी अमित कुमार चंदू कुमार कन्हैया कुमार झा मुरारी मिश्रा अमित आनंद अजीत कुमार मिश्रा सुधीर कुमार यादव समेत कई सेनानी उपस्थित रह
Check Also
शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एम्स एकमी-शोभन बाईपास में बनने को …
राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
दरभंगा। डीएमसीएच नाका 6 स्थित पावरग्रिड परिसर में रविवार को एक बाज घायल …
पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी उर्फ जलारेड्डी से पत्रकारों …