Breaking News

बिहार :: इंदिरा गांधी की शताब्दी जयंती समारोह मनाई गई

बिहारशरीफ। स्थानीय धनेश्वरघाट स्थित कांग्रेस कार्यालय में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 100 वी जयंती के अवसर पर शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने लौह महिला इंदिरा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंदिरा गांधी बचपन से ही साहसी एवं प्रतिभावान थी। उन्होंने बाल्यावस्था में ही वानर सेना का गठन कर देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाई। स्वतंत्रता सेनानियों के बीच संदेशवाहक का कार्य कर देश की सेवा की भावना प्रकट की थी। उन्होंने कहा कि आजाद देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री के रुप में भी देश की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और उन्होंने देश की सेवा एक बेहतर शासक, कुशल प्रशासक के रूप में जीवनप्रर्यंत की। श्री कुमार ने कहा कि श्रीमती गांधी अपने प्रधानमंत्रित्व काल में देश हित में अनेक उल्लेखनीय कार्य किया। बैंकों का राष्ट्रीयकरण एवं देश की सीमा का विस्तार भी किया। उन्होंने पाकिस्तान जैसे चीर दुश्मन को खंडित कर बांग्लादेश का निर्माण किया। उन्होंने देश हित में काम करते हुए देश की सीमा का मामला देश के आंतरिक मामला को त्वरित कार्य करते हुए निष्पादन किया। उन्होंने अपने कार्यों से भारत का लोहा विश्व में स्थापित किया और खुद को लौह महिला साबित किया। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री 56 इंच का सीना चैड़ा किए भारत की महिमा माला लिए पूरे विश्व में जाप कर रहे हैं। वह भगवाधारी नहीं बल्कि एक साहसी और प्रधानमंत्रियों की देन है। इस दौरान शताब्दी समारोह के प्रभारी शशिकांत तिवारी, मोहम्मद जैड इस्लाम, अजीत कुमार, नवप्रभात प्रशांत, संजय महाराज, ताराचंद मेहता, संजू पांडे, प्रो फरहत जवी, उषा देवी, जितेंद्र प्रसाद, मोहम्मद कैप्टन शाहिद, उदय शंकर कुमार, महताब आलम, राजेश्वर प्रसाद, नरेंद्र साही, रंजीत पाठक, बुंदेला यादव, चंदेश्वर सिंह, साकेत प्रताप, सरफराज आलम, राम छबीला सिंह, नृपेंद्र कुमार, नवीन सिंह, फणीश्वर नाथ, चंद्र प्रकाश शर्मा, संजय पासवान, बच्चू सिंह, रंजीत सिंह, मोहम्मद अब्बास अंसारी, विनय कुमार सिंह , जितेंद्र पांडे , कुमुद रंजन सिंह, अमरेंद्र कुमार, सूर्यकांत निराला सहित सैकड़ों लोगों ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *