Breaking News

बिहार :: एनआइए का बड़ा खुलासा, गिरफ्त में आये पाकिस्तानी संदिग्धों के निशाने पर था पटना

picsart_10-11-05-46-37-320x316दरभंगा : एनआइए की टीम ने बिहार के दरभंगा मधुबनी सीमावर्ती इलाके व रक्सौल में दो पाकिस्तानी सहित पांच संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया था. इन संदिग्धों ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है, इनके निशाने पर राजधानी पटना थी. एनआइए के आला अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों पाकिस्तानी नागरिकों के लश्कर-ए-तैयबा से तार जुड़े हैं.

ये संदिग्ध पटना में किसी बड़ी आतंकी हमले की कार्रवाई को अंजाम देने के प्रयास में थे. संदिग्धों के पास से पटना के कई अहम इलाकों का नक्शा भी प्राप्त हुआ है. संदिग्धों से एनआइए कड़ी पूछताछ कर रही है. इस मामले में एनआइए शीघ्र बड़ा खुलासा कर सकती है.

मालूम हो कि पिछले पखवाड़े बिहार-नेपाल बॉर्डर पर खुफिया इनपुट के आधार पर हाइअलर्ट किया गया था. उस समय ही मीडिया में यह बातें आयी थीं कि कुछ पाकिस्तानी संदिग्ध इलाके में हैं. ऐसे में एनआइए के द्वारा की गयी यह गिरफ्तारी और उनके पास से मिल रही जानकारियां इस ऑपरेशन में महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

Check Also

अभी-अभी :: 29 BAS अफसरों का तबादला, गोपालगंज के डीएम भी बदले

    डेस्क। बिहार में एक IAS और 29 BAS अफसरों का तबादला कर दिया …

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …

बिहार पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खबर, होगी कार्रवाई

डेस्क। बिहार पुलिस जवानों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी …