डेस्क : पॉलीवुड फिल्मों के जानेमाने अभिनेता विजय खरे सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से जख्मी हो गए। उनका ईलाज जुरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। सड़क दुघर्टना में उनकी स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर मालीघाट निवासी विजय खरे मंगलवार की शाम अपने आवास से बाजार की ओर स्कूटी से निकले थे। इस बीच तीन कोठिया में साइड लेने के दौरान स्कूटी अनियंत्रित हो गई। इसमें वह स्कूटी के साथ सड़क किनारे गिर गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उनके घरवालों को दी। इसके बाद उन्हें जुरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। भोजपुरी फिल्म के अभिनेता विजय खरे के बेटा परितोष खरे ने बताया कि उनके सिर में गंभीर चोटें आयी है। डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर रखा है।