Breaking News

रांची : राष्ट्रीय युवा शक्ति का उपवास 29 और 30 सितम्बर को ।

img-20160927-wa0037रांची (ब्यूरो) : आज दिनांक 27 सितम्बर, राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा पहाड़ी मंदिर राँची के समीप चंद्रवंशी भवन में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गयी साथ ही देश के प्रति उनकी भक्ति एवं उनके शहादत को याद किया गया।

मौके पर ही प्रेस कांफ्रेंस कर राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष श्री उत्तम यादव जी के द्वारा आगामी 29 एवं 30 सितम्बर को मोराबादी मैदान के समक्ष उड़ी में शहीद सभी वीर जवानों को श्रधांजलि एवं देश की संप्रभुता, एकता एवं अखंडता को बनाये रखने से सम्बंधित विषयों पर सरकार के समक्ष 10 सूत्री मांग प्रस्तूत करते हुए दो दिवसीय अनसन के आयोजन से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गयी।

मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा शक्ती के अध्यक्ष श्री उत्तम यादव जी ,राजेश कर्ण,दिलीप गुप्ता, जय प्रकाश यादव (J.P),निशांत यादव, अमन वर्मा,गोविन्दा पासवान, विसु विशाल, बिरेन्द्र गोप, नितीन घोष, आदि और साथ ही अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।।

Check Also

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू

डेस्क‌। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …

Trending Videos