Breaking News

राज्य के बिजलीकर्मी 27 से 29 सितंबर तक हड़ताल पर।

धनबाद (रांची बयूरो) : दो वर्ष के इंतजार के बाद भी लंबित मांगें पूरी नहीं करने के विरोध में झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के आह्वान पर राज्य के करीब आठ हजार बिजलीकर्मी मंगलवार सुबह से तीन दिवसीय हड़ताल पर चले जाएंगे। समस्त राज्य के बिजलीकर्मी 27 से 29 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। यूनियन के महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता में हड़ताल पर जाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि उर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से वर्ष 2014 से 16 तक के बीच चार बार समझौता हुआ। वार्ता में तय किया किया था कि तीन महीना के अंदर अहर्ता प्राप्त चतुर्थवर्गीय बिजलीकर्मियों को तृतीय श्रेणी में प्रोन्नति दी जाएगी। मैनडेजकर्मियों को नियमित किया जाएगा और ओवरटाइम का भुगतान किया जाएगा। महिलाओं को राज्य सरकार की तरह महीने में दो दिन का विशेष अवकाश दिया जाएगा। अभियंताओं की तरह ही एमएसीपी का भी लाभ दिया जाएगा पर ऐसा नहीं हुआ। कालअवधि समाप्त होते ही प्रोन्नति का वादा भी पूरा नहीं किया गया। 8 अगस्त को नए अध्यक्ष सह महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव व महाप्रबंधक कार्मिक से रांची में वार्ता हुई जिसमें 26 सितंबर तक मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया गया था लेकिन तिथि समाप्त होने तक मांगों को पूरा नहीं किया गया।

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos