चतरा (रांची ब्यूरो): ईद पर्व को लेकर 7 जुलाई को जिला मुख्यालय के अलावे सिमरिया, टंडवा, पत्थलगडा, गिद्धौर, हंटरगंज, जोरी, इटखोरी, मयुरहंड व प्रतापपुर आदि थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जगह-जगह पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी। वहीं ईद को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए थे। ऐसे में मुस्लिम धर्मावलंबियों का ईद महा पर्व शांतिपूर्ण व भाईचारगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर टंडवा, सिमरिया, गिद्वौर, पत्थलगडा, इटखोरी, मयुरहंड, हंटरगंज, प्रतापपुर व लावालौंग आदि प्रखंड क्षेत्रो में स्थित मस्जिदों में मुस्लिम भाईयों द्वारा ईद की नमाज अदा की गई। टंडवा प्रखंड के ग्राम कमता अहले सुन्नत बुरहानुल उलूम मदरसा में इमाम के मौजुदगी में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। ईद को लेकर उपरोक्त प्रखंडों में कई स्थानों पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जहां मुस्लिम धर्मावलंबियों के अलावे स्थानिय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अन्य लोग भी शामिल होकर एक दुसरे को ईद कि बधाई दी।
Check Also
नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
देखें वीडियो भी… सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …
सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …
दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …