ईटखोरी (रांची ब्यूरो): शहरजाम गाँव निवासी मेघन साव के 35 वर्षीय पुत्र संजय कुमार गुप्ता सोमवार से लापता है। इस मामले में इसके भाई पिन्टु कुमार गुप्ता ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी का एक मामला दर्ज करवाया है। लापता युवक के भाई ने बताया कि सोमवार को मेरा भाई संजय कुमार गुप्ता जानवर चराने जंगल गया हुआ था। इसके बाद वापस नहीं लौटा, मेरा भाई दिमागी हालात से कमजोर के साथ- साथ गूँगा भी है !
Check Also
लहेरियासराय टावर अवस्थित गाँधी जी की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
दरभंगा, सुरेन्द्र चौपाल :- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि (शहादत दिवस) के अवसर पर लहेरियासराय …