Breaking News

आगजनी एवं लू से बचाव को लेकर हुई बैठक !

दरभंगा (विजय भारती) :-  29 मार्च 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में भीषण गर्मी के कारण अग्नि कांड व लू से बचाव व सुरक्षा को लेकर बैठक की गयी।   बैठक में जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि वर्ष 2021 में जिले में आगजनी की 185 घटना घटी थी, जिनमें अधिकतर में घर के समीप फेंके गए सुखे कचड़े में आग लगाने, गेहूँ कटनी के समय खेत/खलिहान में जलता बीड़ी/सिगरेट फेंकने, घर में सुलगता चुल्हा एवं बच्चें छोड़कर गेहूँ कटनी के लिए चले जाना मुख्य कारण रहा है।   इसके लिए जन-जागरूकता की आवश्यकता है। यह भी देखा जाता है कि जहाँ बिजली के तार या पोल है, वहाँ फसल सुख जाने के बाद स्पार्किंग होने के बाद आगजनी की घटना होती है। किसानों को उन स्थलों की सुखी फसलों की कटाई पहले करनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में कोरोना काल में एस.सी. लगा दिए जाने के कारण बिजली के तार पर लोड बढ़ गया है, वहाँ पुराने तार का ही प्रयोग किया जा रहा है, जिसमे स्पार्किंग होने से आगजनी की घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि जिले में 19 अग्निशमन वाहन कार्यरत हैं, जिनमें 01 बड़ी वाहन कार्यरत है।  उन्होंने कहा कि आगजनी से सुरक्षा हेतु क्या करें :- स्टोव या लकड़ी गोइठा आदि के जलावन वाले चुल्हे पर खाना बनाते वक्त सावधानी बरतें। हमेशा सूती वस्त्र पहनकर ही खाना बनावें। गेहूँ ओसनी का काम हमेशा रात में तथा गाँव के बाहर खलिहान में जाकर करें। घर व खलिहान पर समुचित पानी व बालू की व्यवस्था रखें। खाना पकातें समय रसोईघर में वयस्क मौजूद रहें, बच्चों को अकेला न छोड़ें। खिड़की से स्टोव के बर्नर तक हवा न पहुँच पाए, इस बात की पूरी तसल्ली कर लें। सरकारी सहायता पाने के उद्देश्य से जानबुझकर अपनी सम्पति में आग लगाने वाले के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने में प्रशासन की मदद कर जागरूक नागरिक अवश्य बनें। तौलिये या कपड़े का इस्तेमाल सावधानी से गर्म बर्त्तन उतारने के लिए करें। तैलीय पदार्थ से लगी आग पर पानी न डालें। तैलीय पदार्थ से लगी आग पर पानी न डालें या सिर्फ बेकिंग सोडा, नमक डालें या उसे ढंक दें। खिड़की के बाहर कोई चादर या तौलिया लटका दें, ताकि बाहर लोगों को पता चल सके कि आप कहाँ हैं और आपको मदद चाहिए। गैस चुल्हे का इस्तेमाल करने के तुरंत बाद सिलिंडर का नॉब तुरंत बंद कर दें। बिजली तारों एवं उपकरणों की नियमित जाँच करें। घर में अग्निशमन कार्यालय तथा अन्य आपातकालीन नम्बर लिखा हुआ हो और घर के सभी सदस्यों को इन नम्बरों के बार में पता हो। आग लगने पर दमकल विभाग को फोन करें और उन्हें अपना पूरा पता बतायें फिर दमकल विभाग जैसा कहें वैसा ही करें। सुबह 09ः00 बजे तक खाना अवश्य बना लिया जाए, ताकि दोपहर के पछुआ हवा के कारण अगलगी घटना से बचें। घर से बाहर जाने के समय मेन स्वीच/फ्यूज निकालकर बिजली का कनेक्शन काट दें। घर के ढीले तार को बिजली मिस्त्री से ठीक करा दें, ताकि शॉर्ट सर्किट की घटना से बचा जाए।  आगजनी से सुरक्षा हेतु क्या न करें :- बच्चों को माचिस या आग फैलने वाले एवं अन्य सामानों के पास न जाने दें। बीड़ी, सिगरेट, हुक्का आदि पीकर जहाँ-तहाँ न फेंके, उसे पूरी तरह बुझने के बाद ही फेंके। चुल्हा, ढिबरी, मोमबत्ती, कपूर इत्यादि जलाकर न छोड़ें। अनाज के ढेर, फूस या खपड़ैल की झोपड़ी के निकट अलाव व डीजल इंजन नहीं चलाएं। सार्वजनिक स्थलों, ट्रेनों एवं बसों आदि में ज्वलनशील पदार्थ न ले जाए। आपके कपड़े में अगर आग लग जाए तो दौड़ना नहीं चाहिए, बल्कि जमीन पर लेटकर गोल-गोल कर आग बुझावें। खाना बनाने के समय ढीले-ढीले कपड़ न पहनें। अग्नि दुर्घटना के दौरान कभी लिफ्ट का प्रयोग नहीं करें। गैस की दुर्गंध आने पर बिजली के स्वीच को न छुऐं। खाना पकाते समय रसोईघर में बच्चों को अलेका न छोड़े। गर्म राख/आग को कूड़े के ढेर अथवा यत्र-तत्र न फेंके।   जिलाधिकारी ने अग्निशमन विभाग को तैयार मोड में रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच क्या करें, क्या न करें का प्रचार-प्रसार किया जाए। तेज धूप में सर ढक कर घर से निकलें, घर से खाली पेट न निकलें, तेज घूप में नहीं निकले।  उन्होंने शिक्षा विभाग और आईसीडीएस को विद्यालय और आँगनवाड़ी केन्द्र के समय में बदलाव करने के निर्देश दिये। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को शहरी क्षेत्र के सभी चापाकलों की जाँच करवा लेने का निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि यदि जलस्तर घटकर 20 फीट हो जाता है, तो चापाकलों में सिलेण्डर लगायी जाए। इस वर्ष जनवरी, फरवरी एवं मार्च माह में वर्षा नहीं हुई है, इसलिए जलस्तर घटने की संभावना है। 

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने अपने जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर – 06272-220256 जारी किया है। इन नम्बर पर कॉल कर चापाकल मरम्मति या समस्या की सूचना दी जा सकती है।   जिलाधिकारी ने कहा कि दिन में पछुआ हवा चल रही है।इसलिए लोग दिन में 09 बजे एवं रात में 08 बजे के पहले खाना बना लें, खाना बनाने के उपरांत आग को अच्छी तरह से बुझा दें। साथ ही इसका प्रचार करवाया जाए।  उन्होंने शिक्षा विभाग को एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजना) को सभी विद्यालय एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों के चापाकलों का सर्वें करवा कर खराब चापाकलों की सूची लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को सौप देने का निर्देश दिया।  उन्होंने कहा कि प्रखण्ड स्तर पर 02 से 04 रसोईयों को अग्नि से बचाव को लेकर प्रशिक्षित कर उन्हें मास्टर ट्रेनर बना दिया जाए, जो प्रखण्ड के सभी रसोईयों को प्रशिक्षण दे सके। उन्होंने अग्निशमन विभाग के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर – 06272-222707 का प्रचार-प्रसार करने एवं जिला प्रशासन के फेसबुक पर अपलोड करवाने का निर्देश दिया।  उन्होंने सभी सरकारी भवनों पर वहाँ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंता, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक का सम्पर्क नम्बर अंकित करवाने का निर्देश दिया।   उन्होंने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को सभी वार्डों में गाँव के अंतिम सीमा तक नल-जल योजना की जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या – 17 एवं 18 के खराब बोरिंग को बुधवार तक ठीक करवाकर चालू करवाने का निर्देश लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया।    बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में उनके 28 चलंत चिकित्सा दल कार्यरत हैं तथा सभी प्रकार की दवा उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हाईफीवर की अवस्था में परासिटामोल की एक गोली ले लें, बच्चें को आधा गोली दें तथा ओ.आर.एस. घोल का प्रयोग करें। लू लग जाने पर चिकित्सा दल को कॉल करें। जिलाधिकारी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजना) डॉ. रश्मि वर्मा को आँगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सभी नवजात शिशु एवं गर्भवती महिलाओं का सर्वेक्षण करा लेने एवं उन पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।   बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्त्ता (विभागीय जाँच)-सह-नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम अखिलेश प्रसाद सिंह, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता सत्यम सहाय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, आलोक राज, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos