खलारी (रांची ब्यूरो) : प्रबंधन ने हिन्द मजदूर सभा (राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन ) के दबाव में दूबारा बैठक बुलाया, किसी भी किमत पर ५५५०० से कम बोनस मजूरी नहीं । राजेश कुमार सिंह , महामंत्री सह जे बी सी सी आइ सदस्य HMS राष्ट्रीय कोयला मजदूर युनियन नें कहा की मजदूरो को ५५५०० बोनस किसी भी किमतो पर प्रबंधन को देना होगा , इसका निर्णायक लड़ाई लड़़ा जायगा ।