खलारी :- खलारी बिजुपडा मुख्य मार्ग में चोडा के निकट शनिवार को हुए एक सड़क दुर्घटना में सड़क निर्माण कंपनी का एक मजदुर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया । दुर्घटना इतनी भयंकर थी की मजदुर का दाहिना पैर बुरी तरह कुचल गया । जानकारी अनुसार घटना उस समय घटी जब सड़क में काम चल रहा था । हद तो तब हो गई जब घायल युवक घटना स्थल पर तड़पता रहा और वहां कार्यरत अन्य कामगार मूकदर्शक बनी रही । इसी दौरान कंपनी के कार्य में लगा वाहन आया परंतु उस वाहन से भी उसे अस्पताल नहीं पहुँचाया गया । बाद में घायल युवक को आसपास के लोगो की मदत से अस्पताल पहुँचाया गया । बताया जाता है की सड़क निर्माण कार्य में अत्यधिक धूल-गर्द उड़ने के कारन युवक ट्रक को नहीं देख पाया और ट्रक चालक भी युवक को नहीं देख पाया होगा । जिससे इतनी बड़ी दुर्घटना घटी । आखिर इसका जिम्मेवार कौन है ?