Breaking News

दरभंगा : कर्मचारी महासंघ ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर कुलपति के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन !

दरभंगा :vlcsnap-2016-09-21-21h24m42s402 बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में एल.एन.एम.यू. के कर्मचारियों ने महीनों से लंबित परे वेतन भुगतान की मांग को लेकर कुलपति के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की पूर्व जानकारी होने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय के सभी प्रवेश द्वार पर ताला लगाकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि कुलपति के सम्मान समारोह में कोई बाधा उत्पन्न न हो। परंतु प्रदर्शनकारियों ने गेट का ताल तोड़ कर विश्वविद्यालय परिसर के अंदर जाकर कुलपति के समक्ष अपनी मांगों को लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया तथा कुलपति के विरोध में नारे लगाये। घंटों चले प्रदर्शन के दौरान महीनों से वेतन के अभाव में भुखमरी की स्थिति में जी रहे कर्मचारियों की चिंता न कर के कुलपति अपने सम्मान समारोह में व्यस्त रहे। सम्मान समारोह खत्म होने के बाद जब कुलपति विश्वविद्यालय पहुॅचे तो उस समय भी अपने सम्मान समारोह की खुमारी में उनकीं मागों पर बात करने की कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और प्रदर्शकारी को नजर अंदाज करते हुए तानाशाही रवैया के साथ अपने कार्यालय में चले गये।

Check Also

Hello world

Welcome to wiki This is your first post. Edit or delete it, then start blogging!

Leave a Reply

Your email address will not be published.