Breaking News

दरभंगा : नगर निगम दरभंगा की हालत बद से बदतर, शहर की सफाई की उम्मीद लगाना व्यर्थ !

दरभंगा :vlcsnap-2016-09-21-21h34m39s107 नगर निगम दरभंगा की हालत बद से बदतर होती जा रही है। वहाॅ के परिसर में चारों ओर व्याप्त गंदगी देखने को मिल रही है। इस स्थिति में लोगों से पुछने पर उन्होंने बताया कि जब सारे शहर की सफाई का जिम्मा नगर निगम पर है और उनके परिसर का यह हाल है तो सारे शहर की सफाई की उम्मीद लगाना ही व्यर्थ है। जो अपने परिसर को साफ नहीं रख सकते हैं वह शहर को क्या साफ करेंगे। इसका नतीजा आज शहर में देखने को मिल रहा है की चारो ओर गंदगी और बदबु ही दिखाई दे रही है। शहर में ना तो समय पर नाले की सफाई होती है और ना ही कचरा का उठाव होता है, जिससे शहर में जलजमाव की समस्या भी एक आम बात हो गई है।

Check Also

अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी

डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.