Breaking News

दरभंगा : नगर निगम दरभंगा की हालत बद से बदतर, शहर की सफाई की उम्मीद लगाना व्यर्थ !

दरभंगा :vlcsnap-2016-09-21-21h34m39s107 नगर निगम दरभंगा की हालत बद से बदतर होती जा रही है। वहाॅ के परिसर में चारों ओर व्याप्त गंदगी देखने को मिल रही है। इस स्थिति में लोगों से पुछने पर उन्होंने बताया कि जब सारे शहर की सफाई का जिम्मा नगर निगम पर है और उनके परिसर का यह हाल है तो सारे शहर की सफाई की उम्मीद लगाना ही व्यर्थ है। जो अपने परिसर को साफ नहीं रख सकते हैं वह शहर को क्या साफ करेंगे। इसका नतीजा आज शहर में देखने को मिल रहा है की चारो ओर गंदगी और बदबु ही दिखाई दे रही है। शहर में ना तो समय पर नाले की सफाई होती है और ना ही कचरा का उठाव होता है, जिससे शहर में जलजमाव की समस्या भी एक आम बात हो गई है।

Check Also

जज्बे को सलाम :: दरभंगा के युवा किसान धीरेंद्र ने आपदा को अवसर में बदलकर खेती में पाई सफलता

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। प्रतिवर्ष नदियों में आने वाली बाढ़ ने जब …

दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। संविधान दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं …

“भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ल.ना.मि.वि. दरभंगा के राजनीति विज्ञान विभाग में संविधान …