दरभंगा : शारदीय नवरात्र के छठे दिन शुक्रवार को कात्यायिनी की पूजा-अर्चना की गई. दुर्गापूजा को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक सप्तशती के श्लोक गूंजते रहे. सार्वजनिक पूजा स्थलों के साथ ही घरों में भी देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना जारी रही. श्यामा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही शाम में रामकथा जारी रही. देवी मंदिरों में विशेष आयोजन कर शक्ति की देवी की उपासना की जा रही है. हसनचक, भगत सिंह चौक, आजमनगर, कादिराबाद, शिवाजीनगर, कटहलबाड़ी, लक्ष्मीसागर, चूनाभट्ठी, धर्मपुर, गांधीनगर कटरहिया, दोनार, अल्लपट्टी, बेंता, केएम टैंक, नाका नं.6, मौलागंज, मिर्जापुर आदि समेत केवटी दुर्गा मंदिर तथा श्री श्री १०८ माँ भवानी दुर्गापूजा समिति रामपुर रहमगंज दरभंगा की ओर से भी भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. सचिव चंदन राम,अध्यक्ष सुरज महासेठ और कोषाध्यक्ष पप्पु भगत ने बताया कि भगवती की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की जा रही है. शाम में सांध्यदीप देने को पूजा-पंडालों में भीड़ उमड़ी रही है। सप्तशती के श्लोक से वातावरण गूंजायमान रहा। पंडालों को आकर्षक रूप दिया जा रहा है। साथ ही प्रतिमा निर्माण का कार्य कई जगहों पर पूर्ण हो गया है तथा कुछ स्थानों पर मूर्तिकार अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
Check Also
राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …
दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा में प्रेस क्लब का उद्घाटन सूचना …
Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कोटा की सर्वश्रेष्ठ संस्थान करियर प्वाइंट कोटा …