Breaking News

बिहार :: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे का दरभंगा भाजपा ने किया भव्य स्वागत

दरभंगा : भाजपा जिला द्वारा अश्वनी चौवे केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जी के दरभंगा आगवन पर जिला अध्यक्ष हरि सहनी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल जी ठाकुर के नेवतृत मे एकमि चौक पर हजारों कार्यकर्त्ता गाजा बाजा ,सैकडों वाहन के साथ स्वागत किया गया।वहाँ से माननीय मंत्री जी को फूल से सजी खुला गाड़ी से चले,आम जनताओं का अभिनन्दन करते हुए रोड शो किया गया. रास्ते में ख्वाजा गरीब नवाज नर्सिंग कॉलेज के छात्राओ ने गुलाब फूल देकर स्वागत किया,बेलबागंज में लहेरियासराय नगर अध्यक्ष विकास चौधरी सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ पाग,माला,चादर,तलवार के साथ स्वागत किया। उसके बाद मंत्री जी निर्माण हो रहे सुपर स्पेसलिटी अस्पताल के कार्य का निरीक्षण किये। पुनः मेडिकल औडिटेरियम सभागार में जिला भाजपा द्वारा नागरिक अभिनन्दन किया गया।जिला भाजपा द्वारा 31 किलो के मखान माला,मिथिला पेंटिंग चादर व पाग से सम्मानित किया गया।

युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित झा के नेतृत्व में सैकड़ो युवा मोटर साईकिल से रोड शो की आगवानी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरि सहनी ने किया।
माननीय प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल जी ठाकुर ने स्वागत भाषण में कहे कि जनजन के नेता होने के कारण ही इन्हें केंद्रीय मंत्री मंडल में जगह दिया गया।इनके पूर्व प्रयास के कारण दरभंगा सुपर स्पेसलिट अस्पताल का निर्माण चल रहा हैं ,जो अत्याधुनिक सुविधा से युक्त हैं।माननीय मंत्री जी कार्यकर्ताओं के प्रति हमेशा समर्पित रहते हैं।
अश्वनी चौबे जी कहे की धरती की पूजा विश्व में होती हैं।अटल जी की सरकार ने मिथलांचल को बहुत कुछ दिया। यहा की धरती से मुझे काफी प्यार हैं। मिथिला में आने के बाद यहां से नई ऊर्जा लेकर जाता हूँ। ।एम्स अस्पताल की मांग को पूरा करने का प्रयास करूँगा।2018 के बाद ईलाज हेतु मिथिला के लोगो को बहार नहीं जाना परेगा।प्रधान मंत्री नरेन्द मोदी जी बराबर मिथिला के विकास हेतु चर्चा करते रहते हैं। मैं जो हूँ वह वैदेही के कारन हूँ,और इस पवित्र पवन भूमि को विकास से वंचित नहीं रहने दूंगा। पुरे विहार के अस्पतालों के सन्दर्भ में केंद्रीय टीम गठन कर उच्च सर्वे कर अच्छी से अच्छी सुविधा दूंगा।

इस सभा में संजय सरावगी,जीवेश कुमार,सुनील सिंह,डा.अशोक यादव,मिश्रीलाल यादव,राजेंदर मंडल,रामकुमार झा,अशोक नायक,सुजीत मल्लिक,अमलेश झा,आदित्य नारायण चौधरी,मनोज कुमार झा “पप्पू”,अभय झा,संजीव साह,सचिन जैन,कन्हैया चौधरी,डा.आमोद कुमार झा,राजेश रंजन,संतोष पासवान,राम पदार्थ ठाकुर,विजय चौधरी,मीणा झा,रेखा झा,ज्वाला चंद्र चौधरी,विकास चौधरी,संजीव गुप्ता सहित भाजपा शिक्षा मंच लहेरियासराय के नगर अध्यक्ष सौरभ शेखर श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *