बिहार: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में रविवार तड़के हुए आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए जबकि कई जख्मी हैं. जानकारी के मुताबिक शहीद जवानों में बिहार रेजिमेंट और डोगरा रेजिमेंट के जवान शामिल हैं.
बिहार रेजिमेंट के शहीद 15 जवानों में से तीन बिहार के रहने वाले हैं. शहीदों में बिहार के नायक एस के विद्यार्थी, ग्राम- बोकनारी, जिला-गया, हवलदार अशोक कुमार सिंह, ग्राम-रक्टू टोला, जिला- भोजपुर और सिपाही राकेश सिंह, ग्राम बदजा, जिला कैमूर शामिल है.
इसके अलावा बिहार से सटे झारखंड के भी दो वीर सपूतों को भी इस हमले में अपनी जान गंवानी पड़ी. झारखंड के जिन दो वीर जवानों ने अपनी शहादत दी है उनमें सिपाही जवरा मुंडा, ग्राम-मेरल, जिला- खूंटी और सिपाही- नइमन कुजुर, ग्राम-गुमला चैनपुर शामिल हैं.
रविवार को तड़के हुए हमले के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी आतंकियों को मार गिराया था.