Breaking News

बिहार :: ट्रेन में अब उचक्कों की खैर नहीं, महिला कमांडो की नवगठित ‘शक्ति टीम’ करेगी यात्रियों की सुरक्षा

picsart_10-08-10-51-17-320x196-300x184-320x196-640x392पटना : दानापुर रेल मंडल में महिलाओं, बच्चों और उम्रदराज रेलयात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का ख्याल नवगठित ‘शक्ति टीम’ करेगी. इसके लिए टीम में खास कर प्रशिक्षित महिला कमांडो को ही लगाया गया है। इसका नेतृत्व भी महिला अधिकारी ही करेंगी. साथ ही वे महिलाओं के साथ-साथ बच्चों और उम्रदराज बूढ़े रेलयात्रियों के सुविधाओं का भी ख़्याल चलती गाडियों और स्टेशनों पर रखेंगी.

इस बात की जानकारी मंडल के नए वरीय सुरक्षा आयुक्त चन्द्र मोहन मिश्र ने देते हुए बताया कि इस टीम को फ़िलहाल पटना के आसपास वाले स्टेशनों पटना, राजेन्द्रनगर, दानापुर, पाटलिपुत्र, पटनासिटी आदि में लगाया गया है. जो खास कर महिला यात्रियों के साथ होने वाले अपराध को नियंत्रित करने में सहयोग करेंगी.
सुरक्षा आयुक्त मिश्र ने बताया कि खास कर महिला यात्रियों से अपील भी किया है की यात्रा के दौरान अगर आप को किसी तरह की परेशानी हों तो शीघ्र हेल्प लाईन नम्बर 182 पर कॉल करें, इस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. मिश्र ने कहा कि रेलयात्रियों और रेल सम्पतियों की सुरक्षा करना मेरी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए आरपीएफ सुरक्षा कृत संकल्प भी है.

Check Also

डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन …

इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दलित स्वराज महिला संगठन ”गौरव” एवं भाजपा महिला …

राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …

Trending Videos