Breaking News

बिहार :: दरभंगा से 14 वर्षीय छात्र कुलदीप लापता, प्राथमिकी दर्ज

picsart_09-23-01-02-39दरभंगा : डीएमसीएच कैंपस निवासी लीला देवी का पोता कुलदीप कुमार 16 सितंबर से लापता है.इस संबंध में स्व. हरि राम की पत्नी लीला देवी ने लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 14 वर्ष का कुलदीप कुमार 16 सितंबर की सुबह 9.30 बजे प्रतिदिन की भांति राजकीय मध्य विद्यालय रहमगंज पढ़ने गया.लगभग 3 बजे विद्यालय के शिक्षक वीरेन्द्र ने फोन करके कहा कि कल बच्चा को लेकर आइएगा तो उसका बैग ले जाइएगा परंतु जब शाम तक भी कुलदीप घर नहीं पहुंचा तो परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन शुरू हुई लेकिन कुछ पता न चला.लहेरियासराय थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि लापता छात्र की छानबीन की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक विद्यालय से टिफिन में खेलने चले जाने और छुट्टी होने पर स्कूल बैग लेने आने पर कुलदीप को शिक्षक की डाँट खानी पड़ी और अपनी दादी को साथ लेकर आना तो ही बैग ले जाना ऐसा शिक्षक द्वारा कहे जाने पर कुलदीप सहम सा गया शायद यही वजह हो सकती है उसे घर वापस नहीं लौटने की.फिलहाल खोजबीन जारी है परंतु कुलदीप के अभीतक नहीं मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

साँवला रंग का लगभग 4 फीट 5 इंच लंबा कुलदीप जिंस व हरा झींट वाला काला रंग का शर्ट तथा चप्पल पहने हुआ है.स्वर्णिम टाईम्स के माध्यम से परिजनों ने आमजनों से गुहार लगायी है कि यदि कुलदीप कहीं भी देखा जाय तो उसकी सूचना लहेरियासराय थाना अथवा डीएमसीएच परिसर में तुरंत देने की कृपा करें.

Check Also

राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …

दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा में प्रेस क्लब का उद्घाटन सूचना …

Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कोटा की सर्वश्रेष्ठ संस्थान करियर प्वाइंट कोटा …

Trending Videos