Breaking News

बिहार :: दरभंगा से 14 वर्षीय छात्र कुलदीप लापता, प्राथमिकी दर्ज

picsart_09-23-01-02-39दरभंगा : डीएमसीएच कैंपस निवासी लीला देवी का पोता कुलदीप कुमार 16 सितंबर से लापता है.इस संबंध में स्व. हरि राम की पत्नी लीला देवी ने लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 14 वर्ष का कुलदीप कुमार 16 सितंबर की सुबह 9.30 बजे प्रतिदिन की भांति राजकीय मध्य विद्यालय रहमगंज पढ़ने गया.लगभग 3 बजे विद्यालय के शिक्षक वीरेन्द्र ने फोन करके कहा कि कल बच्चा को लेकर आइएगा तो उसका बैग ले जाइएगा परंतु जब शाम तक भी कुलदीप घर नहीं पहुंचा तो परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन शुरू हुई लेकिन कुछ पता न चला.लहेरियासराय थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि लापता छात्र की छानबीन की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक विद्यालय से टिफिन में खेलने चले जाने और छुट्टी होने पर स्कूल बैग लेने आने पर कुलदीप को शिक्षक की डाँट खानी पड़ी और अपनी दादी को साथ लेकर आना तो ही बैग ले जाना ऐसा शिक्षक द्वारा कहे जाने पर कुलदीप सहम सा गया शायद यही वजह हो सकती है उसे घर वापस नहीं लौटने की.फिलहाल खोजबीन जारी है परंतु कुलदीप के अभीतक नहीं मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

साँवला रंग का लगभग 4 फीट 5 इंच लंबा कुलदीप जिंस व हरा झींट वाला काला रंग का शर्ट तथा चप्पल पहने हुआ है.स्वर्णिम टाईम्स के माध्यम से परिजनों ने आमजनों से गुहार लगायी है कि यदि कुलदीप कहीं भी देखा जाय तो उसकी सूचना लहेरियासराय थाना अथवा डीएमसीएच परिसर में तुरंत देने की कृपा करें.

Check Also

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

खुशखबरी :: अब राशनकार्ड धारकों को मिलेगा इतना गेहूं चावल

दरभंगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण का स्वरूप बदल दिया गया है। …

दरभंगा तारामंडल का भ्रमण किए विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे

  दरभंगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार पटना द्वारा संचालित श्री कामेश्वरी प्रिया पूअर होम राजकीय …