Breaking News

बिहार :: प्रत्येक प्रखंड में बाल संरक्षण समिति का करें गठन – डीएम

मधुबनी : डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति तथा मानव व्यापार विरोधी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा तथा मानव व्यापार विरोधी समिति से संबंधित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी थानों में परामर्श केन्द्र स्थापित किये जाने का निदेष दिया। नगर थाना से संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र परामर्श केन्द्र की व्यवस्था करने का निदेश दिया तथा अन्य थानों में भी शीघ्र परामर्श केन्द्र स्थापित करने को कहा गया। जिला पदाधिकारी ने एसएसबी के कमांडेंट को भारत-नेपाल सीमा पर संपर्क केन्द्र में ही सूचना केन्द्र बनाने का निदेश दिया। प्रत्येक प्रखंड में मानव व्यापार विरोधी समिति के गठन की भी समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में जिन प्रखंडों में मानव व्यापार विरोधी समिति का गठन नहीं हुआ है, वहां शीघ्र गठन करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा महिला अल्पावास गृह की स्थापना एक महीने के अंदर करने की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।

जिला बाल संरक्षण समिति से संबंधित विभिन्न मामलों की समीक्षा भी की गयी। जिसमें बालिका गृह में रह रहे बच्चों से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी। जिला पदाधिकारी ने हाल ही में ऑनलाईन के माध्यम से गोद लिए बच्ची के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा वहां बच्ची के वर्त्तमान स्थिति की जांच किसी अन्य माध्यम से करने का भी निदेश दिया गया। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को खोये हुए बच्चों के संबंध में शीघ्र जानकारी बाल संरक्षण को देने का निदेश दिया। प्रत्येक प्रखंड में बाल संरक्षण समिति का गठन
करने का भी निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी को बताया गया कि अबतक मात्र 9 प्रखंडों में बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बचे प्रखंडों में भी शीघ्र बाल संरक्षण समिति का गठन करने का निदेश दिया। बाल श्रमिक के रेस्क्यू के क्रम में लगे टीम को संबंधित थानों को सुरक्षा मुहैया कराने का भी निदेष दिया।

बैठक में अमरनाथ झा, सिविल सर्जन, मधुबनी, कुमार सत्यकाम, सहायक निदेषक, सामाजिक सुरक्षा, मधुबनी, पंकज कुमार सिन्हा, बाल संरक्षण संस्थानिक पदाधिकारी, मधुबनी, शिवचंद्र कुमार, श्रम अधीक्षक, मधुबनी, जीतेन्द्र जोशी, एस0एस0बी0 कमांडेंट,संगीत कुमार ठाकुर, बाल संरक्षण गैर संस्थानिक पदाधिकारी, मधुबनी समेत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *