पटना : सिटी इलाके का अगमकुंआ क्षेत्र बुधवार को बम के धमाके से दहल गया. इलाके के एमआईजी कॉलोनी स्थित काली मंदिर के पास कचरे के ढेर के पास रखा एक बम अचानक विस्फोट कर गया. इस विस्फोट में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. आठ वर्षीय सोनू को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है.
बताया जाता है कि घायल सोनू अपने अन्य दोस्तों के साथ नाले के पास बने कुड़े के ढे़र के पास खेल रहा था इसी दौरान कुड़े पर रखा गया बम ब्लास्ट कर गया जिसकी चपेट में आने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.