Breaking News

बिहार :: महागठबंधन जारी है और आगे भी रहेगी – शरद यादव

धर्मवीर कुमार, बीहट (बेगूसराय) : बरौनी तारा अड्डा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद शरद यादव निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंचे। इस क्रम में उपस्थित समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन जारी है और आगे भी जारी रहेगा। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि राजद व कांग्रेस को ढकेलते हुए उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनायी है जो बिहार की जनता के साथ धोखा है। यहां की जनता ने महागठबंधन को पांच वर्षों के लिए वोट दिया था।

  • महागठबंधन जारी है और आगे भी रहेगी बोले शरद यादव
  • शरद गुट में लहराता रहा जदयू की झंडा
  • इस माजरा को जानने को हर कोई था उत्सुक

शरद यादव ने आने वाले चुनाव में ऐसे लोगों को सबक सिखाने की अपील की। साथ ही कहा कि असली जदयू हम हैं और तीन भी हमारा है। अदालत हमारे हक में फैसला सुनायेगी। मौके पर पूर्व मंत्री रमई राम, पूर्व मंत्री अर्जुन राय, राज्य सभा सदस्य अली अनवर अंसारी, पूर्व सांसद राजवंशी महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं इससे पूर्व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जदयू से राज्य सभा सांसद एवं विरोधी गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के जन संवाद यात्रा के दौरान सम्मेलन में बेगूसराय भाग लेने आने को लेकर उनके सम्मान में तकरीबन पांच सौ की संख्या में जदयू की चुनाव चिह्न तीर छाप की झंडे, बैनर, पोस्टर्स आदि हाथों लिये प्रतीक्षारत सैकड़ों कार्यकर्ता बरौनी थर्मल पावर न्यू एक्सटेंशन प्लांट के मुख्य द्वार के सामने एनएच-31 के दोनों किनारे। इस माजरा को जानने को हर कोई था उत्सुक। साथ ही साथ जदयू के लोग भी आये थे अपनों के पहचान करने। दे रहे थे मौके पर से जिले स्तर के पदाधिकारी को पल-पल की जानकारी और फोटो भी कर रहे थे शेयर। दिन के ग्यारह बजे से शाम हो गयी अपने नेता शरद यादव का स्वागत में खड़े कार्यकर्ता के नयन बाट जोहते-जोहते पर नहीं आ सके थे ना ही उन्हें कोई सच्ची खबर देने वाला वहां मौजूद था। जिसका सीध संबंध उनके आने वाले काफिले में शामिल लोगों तक हों। इस दौरान भीड़ में शामिल नाबालिग युवक पास में खड़े एक केले के ठेला वालों साथ बदतमीजी भी करने में गुरेज तक नहीं किया। जिससे आजिज होकर उक्त ठेले वाला पुलिस बल की सहारा लेकर किसी तरह निकला। चूंकि सभी दशमी से इंटर स्तर के छात्र ही तो थे। वहीं सिमरिया कुम्भ मेले में ट्राफिक ड्यूटी में तैनात बल भीड़ को सड़क से किनारे करते रहे। वह भी नहीं समझ पा रहे थे की असली और नकली जदयू कौन है। जब उनसे कोई राहगीर सवाल करे तो वह साफ कह देते थे की राजनीत से नहीं यहां बस केवल हमें अपनी ड्यूटी से लेना देना है। वहीं शरद गुट के नेता राजवंशी महंतों के भाई ने कहा की बेगूसराय के कई क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने हमारे नेता शरद यादव आ रहे हैं। उनके स्वागत व सम्मान में इतने कार्यकर्ता बरौनी थर्मल के पास खड़े हैं। जहां से सम्मनित कर जिला प्रवेश कराया जायेगा। साथ ही दिनकर की जन्म स्थली बरौनी की धरती को नमन करते हुए जीरोमाईल गोलम्बर स्थित राष्ट्रकवि दिनकर की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्ध के दो पुष्प निवेदित कर जिले के कार्यक्रम में भाग लेने के लिये प्रस्थान करेंगे।

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *