Breaking News

बिहार :: सीओ कार्यालय से लाखों के तकनीकी उपकरणों की चोरी,एफआइआर दर्ज

picsart_10-14-07-51-46-240x293दरभंगा : मनीगाछी के अंचल कार्यालय सह प्रखंड परिसर स्थित आरटीपीएस कार्यालय से चोरों ने तीन मॉनीटर, तीन यूपीएस, तीन की-बोर्ड, तीन माउस, एक प्रिंटर व दो वेब कैमरा चोरी कर ले गये हैं. इसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बतायी जाती है. गुरुवार को कर्मी पंकज कुमार जब कार्यालय पहुंचे, तब चोरी का खुलासा हुआ. उन्होंने इसकी जानकारी सीओ भास्कर कुमार मंडल को दी.
सीओ ने बताया कि खिड़की की जाली तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
दुर्गापूजा एवं मुहरर्म की छुट्टी खत्म होने के उपरांत गुरूवार को कार्यालय खुला है. तत्काल इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी.थानाध्यक्ष ने वहाँ पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कार्यपालक सहायक पंकज कुमार के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक खिड़की की रॉड पहले से ही टूटी थी.खिड़की के पल्ला को रस्सी से बांध कर बंद किया जाता था.कार्यालय के बगल में सुरक्षा गार्ड भी रहते हैं.फिर भी चोरों ने हाथ साफ किया.

Check Also

अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी

डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …