Breaking News

बिहार :: 15 अक्टूबर से मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए देने होंगे पैसे

picsart_09-28-01-49-18पटना : चिड़ियाघर में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक की सुविधा अब मुफ्त नहीं होगी। 15 अक्टूबर से इसके लिए शुल्क लगेगा। घूमने वाले मासिक और सालाना पास बनवा सकते हैं।

यह नियम पर्यावरण एवं वन विभाग ने पास पर प्रवेश का नियम बनाया। एक महीने का पास बनवाने पर 250 रुपए और एक साल पर दो हजार रुपए लगेंगे। वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को वयस्कों से आधा शुल्क लगेगा। यानी बुजुर्गों को एक महीने का 125 रुपए और एक साल के लिए एक हजार रुपए देने होंगे। पास पर कभी भी जा सकते हैं । अब इस पास पर सुबह-शाम वॉक करें या घूमें यह उनकी मर्जी पर होगा।

पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक  डीके शुक्ला ने बताया कि चिड़ियाघर में वॉक को बंद करने का सख्त निर्देश सेंट्रल जू अथॉरिटी ने दिया है। इसी निर्देश का अनुपालन करते हुए इस तरह के नियम लागू किए जा रहे हैं।

दिन में भी इस पास के जरिए मुफ्त जा सकते हैं। जो लोग पास नहीं बनवाएंगे उन्हें टिकट लेकर ही प्रवेश करना होगा। चिड़ियाघर खुलने का समय सुबह 5 बजे और बंद होने का समय शाम छह बजे तक तय किया गया है। करीब 15 हजार रोज आते हैं वॉक करने चिड़ियाघर में रोजाना सुबह और शाम मिलाकर करीब पंद्रह हजार लोग मॉर्निंग और इवनिंग वाक को आते हैं। इनमें कई वीवीआईपी भी होते हैं। चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि चाहें वीवीआईपी हो या आम लोग। सभी को पास बनवाने होंगे।

Check Also

दरभंगा में फर्जी ADM बन धौंस जमाने के मामले में 04 गिरफ्तार

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या करीब 07 बजे …

पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य

  दरभंगा। जिले में एम्स के शिलान्यास में जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक …

दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कला,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान …

Trending Videos