Breaking News

मनोरंजन :: एक बार फिर से अरविंद चौबे के लिए लक्की बने अभिनेता पवन

चंदन कुमार : भोजपुरी फिल्म उद्योग के सबसे हिट फिल्म देने वाले निर्देशक अरविंद चौबे के लिए एक बार फिर से अभिनेता पवन सिंह लक्की साबित हुवे है।यह बात कोई नया नही है बल्कि पिछले कई सालो से लगातार चलती आ रही है।यह खबर पढ़के आपको खुशी होगी कि हालिया में रिलीज अरविंद चौबे के निर्देशन और भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के अभिनय से सजी फिल्मष्पवन राजाष्छठ पूजा के अवसर पर रिलीज पूरे भारत मे एक साथ रिलीज किया गया है ।फ़िल्म ने अच्छी ओपनिंग ही नही बल्की ब्यवसाय के मामले भी सभी फिल्मो से आगे है ।ज्यादातर दर्शक अभिनेता पवन सिंह के अभिनय को काफी पसंद कर रहे है।उनके बपचपन के बीते पल को खूब सराहा जा रहा है।विशेषकर युवा वर्ग के दर्शको को गाने खूब पसंद आ रहा है।वही फ़िल्म पंडितो में फ़िल्म के निर्देशन का भी तारीफ जमकर किया जा रहा है।अपने अलग अलग फिल्मो के निर्देशन से हमेशा चर्चा में रहने वाले अरविंद चौबे ष्पवन राजाष्फ़िल्म को लेकर फिर चर्चा में वो कहते कि ये कमाल की फ़िल्म बनी है।फ़िल्म के हर एक एक सीन को बारीकी व अच्छे ढंग से फिल्माया गया।सभी कलाकरो ने बड़ी चुनौतीपूर्वक फ़िल्म में काम किया है रियली में मजा आ गया।बात की जाय पवन सिंह तो हमारे लिए बहुत ही लक्की है इनके साथ हमने कई सुपरहिट फिल्मे भी किया है जिसमे ओढनिया कमाल करेए रंग द प्यार के रंग मेंएहुकूमतएसरकार राजएत्रिदेवएनहले पर दहला रंगवाज राजा जैसे सहित कुछ और फिल्मे भी शामिल है।उल्लेखनीय यह की पवन सिह कहते कि ये एक दम मजे व टैलेंटेड निर्देशक है इनके साथ काम करके बहुत की नया कुछ सीखने के साथ साथ मजा भी आता है।पवम राजा के निर्माता धनंजय सिंह को अपनी इस फिल्मो से काफी उम्मीद है वो इनदिनों काफी खुश नजर आ रहे है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *