Breaking News

म.प्र. :: भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के 8 आतंकवादी फरार, भागने के क्रम में एक जेल सुरक्षाकर्मी को भी मार गिराया

intro_clip_image002_0002_crop_428x374-320x280भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आइएसओ प्रमाणित केंद्रीय कारा में बंद सिमी के 12 आतंकवादियों में से आठ आतंकवादी सोमवार की अहले सुबह सुरक्षा में सेंध लगाकर फरार हो गये. इस बड़ी वारदात पर सरकार सहित पूरा पुलिस महकमा सक्रिय हो गये हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक आतंक प्रतिबंधित संगठन इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आठ आतंकवादी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित केंद्रीय जेल की सुरक्षा में सेंध लगाकर आज तड़के फरार हो गए। आतंकवादियों ने कड़ी सुरक्षा वाली इस जेल में भागने से पहले एक जेल कर्मचारी की हत्या कर दी और एक अन्य के हाथ पैर बांध दिए।

पुलिस और जेल सूत्रों ने बताया कि आठ आतंकवादियों ने जेल की मजबूत सुरक्षा को सेंध लगायी और रात्रि लगभग साढे तीन बजे जेल से भाग निकले। आतंकवादियों ने ओढने वाले चादरों की मदद से दीवार फांदी और एक स्थान पर दरवाजा का कुंदा भी तोड़। बताया गया है कि जेल में लगभग दो दर्जन सिमी कैदी बंद हैं और उनमें से आठ भागने में सफल हो गए। यह आठों काफी खतरनाक और शातिर आतंकवादी माने जाते हैं। यह भी आशंका है कि आतंकवादी आसपास के इलाकों में छिपे हो सकते हैं।

इस बड़ी वारदात के बाद पूरी सरकार और पुलिस महकमा सक्रिय हो गया। गुप्तचर ब्यूरो के साथ ही आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) और पुलिस की अन्य शाखाओं के अधिकारी भी सक्रिय हो गए। राजधानी भोपाल में भी जगह जगह तलाशी अभियान छेडा गया है। यह जेल शहर के बाहरी इलाके में स्थित है और आतंकवादी जेल से निकलकर करोंद बायपास क्षेत्र में भाग निकले।

Check Also

144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …

छात्राओं का सर्वाईकल कैंसर से बचाव के लिए HPV Vaccine का टीकाकरण आज से

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अन्तर्गत दरभंगा जिला …

हल्ला बोल :: ऐतिहासिक गामी पोखर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एकजुट हुए समाज के लोग, बोले – तालाब बचाओ…

  देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। वार्ड 43 स्थित …

Trending Videos