Breaking News

रांची : पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प में बीडीओ सहित दस जवान घयल।

पत्थलगडा/गिद्धौर (चतरा) : सड़क दुर्घटना के बाद गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में उग्र भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव। बीडीओ मनोज कुमार सहीत 10 पुलिस कर्मी हुए घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिद्धौर निवासी सुनील दांगी के पुत्र राज कुमार को बोलेरो वाहन धक्का मारते हुए पत्थलगडा थाना क्षेत्र के ओर फरार हो गया। जिसमें राज कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया। जैसे हीं इसकी सुचना मिली तो ग्रामीणों ने पीछा करते हुए पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के नावाडीह से चालक सहित वाहन को पकड़कर गिद्धौर ले आए। इसके आद आक्रोषित लोगों को स्थानिय जनप्रतिनिधियों ने समझाते हुए समझोता कराने का प्रयास किया। परन्तु ग्रामीण नही माने। वहीं घटना की सुचना मिलते हीं बीडीओ मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक बंधन भगत, थाना प्रभारी अजय कुमार पंजीकार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने के प्रयाष में लग गए। लेकिन मामला बिगड़ता चला गया तो इसकी सुचना जिला मुख्यालय को देने के उपरांत जिला के साथ-साथ पत्थलगड्डा व इटखोरी पुलिस मौके पर पहुंच गई और वाहन को थाना ले जाने लगी तो इसी बीच ग्रामीणें ने पथराव शुरू कर दिया। जिसमें बीडीओ के साथ मो.नशीम अंसारी, बसन्त कुमार यादव, मजहर अंसारी, बिनय भूषण शर्मा, भीम सिंह, जफर अंसारी, पुलिस वाहन चालक रघुनन्दन, अरुण तिवारी, अनिल रज्जक, रवि रंजन मेहता आदि पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर चतरा रेफर कर दिया गया।

Check Also

राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …

दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा में प्रेस क्लब का उद्घाटन सूचना …

Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कोटा की सर्वश्रेष्ठ संस्थान करियर प्वाइंट कोटा …

Trending Videos