Breaking News

रांची : शक्ति का सदुपयोग समाज हित और राष्ट्रहित में करे युवा : रघुवर दास

img-20161003-wa0018रांची (रांची ब्यूरो) :  रांची मे झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्धयालय का सोमवार को उद्धघाटन किया गया। यह देश में अपनी तरह का तीसरा प्रयास है। राज्यपाल श्रीमति द्रौपदी मुरमु, मुख्यमंत्री रघुवर दास और शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव सहित कई गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद थे। मौके पर  राज्यपाल ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी पुरे देश में शांति  व्यवस्था बनाने में अहम योगदान देंगे। सप्ताह भर की अमेरिकी यात्रा से लौटे राज्य के सीएम रघुवर दास ने कहा कि शक्ति का सदुपयोग समाज हित और राष्ट्रहित में करे राज्य के मेहनतकश युवा। सीएम रघुवर दास ने इस मौके पर यह भी घोषणा की कि दसवी पास गरीब का बच्चा जो पुलिस या सेना में जाना चाहता है उसे इस विश्वविद्यालय में स्किल्ड करेंगे। यहाँ पढ़े विद्यार्थियों को झारखण्ड पुलिस की नियुक्ति में 10 पॉइंट मिलेंगे। सीएम ने यह भी कहा कि जल्द ही झारखण्ड औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन किया जायेगा। इसके अलावा राज्य के मुखिया ने यह भी ऐलान किया कि आने वाले दिन मे राज्य मे 5 नये मेडिकल कालेज भी खोले जाएँगे |

Check Also

झंझारपुर :: शार्ट सर्किट से लगी आग, घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाक

झंझारपुर : मधेपुर प्रखंड की परवलपुर पंचायत के नीमा गांव वार्ड 15 में गुरुवार को …