.पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था को धता बताते हुए चर्चित शार्प शूटर मो.कैफ ने बुधवार को सीवान के सीजेएम की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.वह बुर्का पहनकर आया और सीधे अदालत में जा पहुंचा.पुलिस हाथ मलती रह गई.
बाहुबली शहाबुद्दीन के खास माने जाने वाले कैफ ने न्यायालय के लास्ट आवर में करीब पौने चार बजे अपने अधिवक्ता के साथ बेहद गुपचुप तरीके से पहुंच कर सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया. सरेंडर करने के बाद कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
कैफ के सरेंडर की खबर सुन पुलिस और मीडियाकर्मी सीजेएम कोर्ट पहुंचे लेकिन सबकी आंखों में धूल झोंकते हुए न्यायालय की पुलिस ने उसे कैदी वाहन में बिठा कर जेल भेज दिया. कैफ से साथ-साथ उसके अधिवक्ता भी कोर्ट के दूसरे रास्ते से बाहर निकल कर चलते बने.
मालूम हो कि शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद से कैफ सुर्खियों में आया था. उसकी तस्वीरें कई राजनेताओं के साथ भी वायरल हुई थीं. हालांकि तस्वीरें वायरल होने के बाद से कैफ ने खुद को क्रिकेटर बताते हुए सारें आरोपों से इनकार किया था.