सकरी : ब्रहमपुर सड़क खराब होने के कारण गाॅव के लोगों ने मिलकर सकरी बाजार से बेनीपुर सड़क मार्ग को बंद कर दिया। काफी दिनों से सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। बरसात के कारण सड़क की हालत और खराब हो जाती है। गाॅव के आक्रोशित लोगों ने आगजनी करके सड़क को घंटो जाम रखा। जाम से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बंदी चंदन झा, गोपाल मंडल, अनिता देवी, राम कुमार साह के नेतृत्व में किया गया।
Check Also
अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी
डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …