मुकेश कुमार (लखनऊ) :: राजधानी लखनऊ के आलमबाग व बाराविरवा चौराहे पर मंगलवार दोपहर 12 बजे से आलमबाग क्षेत्राधिकारी संजीव सिन्हा के नेतृत्व में आलमबाग,कृष्णा नगर व मानक नगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से लगभग तीन घंटे चलाये गए चेकिंग अभियान के दौरान लगभग दो सौ से भी ज्यादा हेलमेट पर चालान व हजारों रुपये शमन शुल्क के रूप में राजस्व वसूली किया गया। वही क्षेत्राधिकारी आलमबाग संजीव सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी लखनऊ के निर्देश पर संयुक्त रूप से लगभग तीन घंटे का दोपहिया वहन हेलमेट लगाए वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है जिसमें कृष्णा नगर व आलमबाग पुलिस लगभग दो सौ बयालीस वाहनों का चालान किया गया है वहीं लगभग दस हजार से भी ज्यादे का शमन शुल्क वसूला गया है।आलमबाग के बाराविरवा चौराहे पर तीन घंटे चले संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान सैकड़ो चालान एवं हजारो रुपये शमन शुल्क वसूले गए
Check Also
गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान
उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …
यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन
डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …
उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम
चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …