
मुकेश कुमार (लखनऊ) :: राजधानी लखनऊ के आलमबाग व बाराविरवा चौराहे पर मंगलवार दोपहर 12 बजे से आलमबाग क्षेत्राधिकारी संजीव सिन्हा के नेतृत्व में आलमबाग,कृष्णा नगर व मानक नगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से लगभग तीन घंटे चलाये गए चेकिंग अभियान के दौरान लगभग दो सौ से भी ज्यादा हेलमेट पर चालान व हजारों रुपये शमन शुल्क के रूप में राजस्व वसूली किया गया। वही क्षेत्राधिकारी आलमबाग संजीव सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी लखनऊ के निर्देश पर संयुक्त रूप से लगभग तीन घंटे का दोपहिया वहन हेलमेट लगाए वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है जिसमें कृष्णा नगर व आलमबाग पुलिस लगभग दो सौ बयालीस वाहनों का चालान किया गया है वहीं लगभग दस हजार से भी ज्यादे का शमन शुल्क वसूला गया है।आलमबाग के बाराविरवा चौराहे पर तीन घंटे चले संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान सैकड़ो चालान एवं हजारो रुपये शमन शुल्क वसूले गए