
दरभंगा, विजय भारती :- अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर दरभंगा स्पर्श गुप्ता द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 को लेकर संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला के 06 नगर निकायों यथा – नगर निगम, दरभंगा के 48 वार्ड, नगर परिषद्, बेनीपुर के 29 वार्ड, नगर पंचायत, हायाघाट के 17 वार्ड, नगर पंचायत, बहेड़ी के 15 वार्ड, नगर पंचायत, भरवाड़ा (सिंहवाड़ा) के 10 वार्ड तथा नगर पंचायत, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 13 वार्ड में आम निर्वाचन होना है।
उन्होंने कहा कि उक्त नगरपालिका निर्वाचन हेतु वार्डवार निर्वाचक सूची का विखंडन कर लिया गया है। यह विखंडन अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर 05 जनवरी 2022 को विधान सभा निर्वाचन हेतु तैयार अन्तिम प्रकाशित निर्वाचक सूची के आधार पर किया गया है।
उन्होंने कहा कि 28 मई 2022 को वार्डवार निर्वाचक का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा तथा निर्वाचक सूची को त्रुटिरहित बनाने हेतु प्रारूप प्रकाशन के पश्चात् 28 मई से 10 जून तक दावा/आपत्ति प्राप्त की जाएगी। इसके साथ ही 04 जून से 16 जून के बीच प्राप्त दावा/आपत्ति का निष्पादन कर लिया जाएगा तथा 23 जून को अन्तिम रूप से निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दावा/आपत्ति प्राप्त करने हेतु निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं रिवाईजिंग अथॉरिटी का गठन किया गया।
नगर निगम, दरभंगा, नगर पंचायत, हायाघाट, नगर पंचायत, बहेड़ी एवं नगर पंचायत भरवाड़ा (सिंहवाड़ा) के लिए स्पर्श गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर दरभंगा को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बनाया गया है।
इसके साथ ही नगर निगम, दरभंगा के वार्ड नम्बर – 01 से 40 एवं वार्ड नम्बर – 42 के लिए विजय कुमार सौरव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सदर दरभंगा को प्राधिकृत पदाधिकारी/रिवाईजिंग अथॉरिटी बनाया गया।
वहीं वार्ड नम्बर – 41 एवं वार्ड नम्बर – 43 से 48 के लिए अलख निरंजन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बहादुरपुर को, नगर पंचायत, हायाघाट के वार्ड नम्बर – 01 से 17 तक के लिए रागिनी साहू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, हायाघाट को, नगर पंचायत, बहेड़ी के वार्ड नम्बर – 01 से 15 तक के लिए गंगा सागर सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बहेड़ी को, नगर पंचायत, भरवाड़ा (सिंहवाड़ा) के वार्ड नम्बर – 01 से 10 तक के लिए राजीव रंजन कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सिंहवाड़ा को प्राधिकृत पदाधिकारी/रिवाईजिंग अथॉरिटी बनाया गया।
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति की आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उस वार्ड विशेष में रहते हैं, किन्तु उनका नाम विधान सभा की मतदाता सूची में नहीं है तथा मतदाता बनने की योग्यता रखते हैं, तो मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रपत्र – 2 में जन्म तिथि तथा आवास प्रमाण-पत्र के साथ 28 मई से 10 जून 2022 के बीच आवेदन देना होगा, जाँचोपरान्त आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार नाम संशोधन हेतु प्रपत्र – 2ए तथा विलोपन के लिए प्रपत्र – 3 में आवश्यक कागजात के साथ आवेदन दिया जा सकता है।
उक्त अवसर पर उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता के साथ विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हाउस के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।