Breaking News

बिहार :: ग्राम कचहरी में चौकीदार की प्रतिनियुक्ति के लिए की जायेगी पहल

बेनीपट्टी/मधुबनी : ग्राम कचहरी के सशक्तिकरण से आम लोगों को ही लाभ होगा। इसके लिए ग्राम कचहरी को हर अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। ग्राम कचहरी के पास कई समस्याएं है, जिन्हें जल्द ही सुलझा लिया जायेगा। ग्राम कचहरी में जल्द ही चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कराने का पहल किया जायेगा,ताकि कचहरी का संचालन व नोटिस का तामिला सही समय पर हो सके।ये बातें मंगलवार को प्रखंड के परजुआर डीह स्थित कचहरी परिसर में आयोजित ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के कार्यषाला को संबोधित करते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सौहेब ने कही। मो. सौहेब ने कहा कि परजुआर में ग्राम कचहरी का संचालन बेहद ही पारदर्षितापूर्वक की जा रही है। ऐसा अगर जिले में हो जाये तो लोगों को त्वरीत इंसाफ मिलेगा।उन्होंने सभी सरपंच को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही सभी ग्राम कचहरी को संसाधन हेतु राषि मुहैया कराई जायेगी। कार्यषाला की अध्यक्षता परजुआर के सरपंच पम्मी कुमारी ने किया,वहीं संचालन पुष्पेन्द्र ठाकुर ने किया। कार्यषाला का विधिवत् उद्घाटन जिला पंचायती राज पदाधिकारी,एसडीएम मुकेष रंजन, बीडीओ डा. अभय कुमार, वषिष्ठ नारायण झा, जिप सुनैना देवी सहित अन्य उपस्थिति अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यषाला को संबोधित करते हुए एसडीएम मुकेष रंजन ने कहा कि ग्राम कचहरी के सफल संचालन में आने वाले हर बाधा को दूर किया जायेगा।कचहरी के मजबूती से लोगों को बाहर जाने के बजाय घर में सुगमता के साथ न्याय मिलेगा।उन्होंने सभी सरपंचो को हरसंभव सहयोग देने की बात कही।इससे पूर्व सभी उपस्थित अधिकारियों ने परजुआर के ग्राम कचहरी का निरीक्षण किया।निरीक्षण के उपरांत सभी अधिकारियों ने परजुआर के ग्राम कचहरी के संचालन पर खुषी प्रकट की। मौके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ,पुलिस निरीक्षक प्रवीण मिश्रा, पूर्व मुखिया भगवान जी झा, दिलीप झा,पंकज कुमार, बीजेपी जिलाध्यक्ष घनष्याम ठाकुर, वकील ठाकुर, अनिल झा, मोहन झा, सुकदेव महतो, विजेन्द्र राय, मधवापुर के सरपंच बलराम झा सहित सभी सरपंच,न्यायमित्र मौजूद थे।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *