Breaking News

बिहार :: नोटबंदी एवं जीएसटी के खिलाफ सपा का जन आक्रोश मार्च 8 नवम्बर को

मधुबनी/राजेश कुमार : अनुमंडल मुख्यालय के लोहिया आश्रम में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेष अघ्यक्ष सह पुर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव ने सपा का जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं का बैठक 8 नवम्बर को नोटबंदी एवं जीएसटी के खिलाफ जन आक्रोष मार्च जिला मुख्यालय में निकालने को लेकर आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे जिला स्तर के सभी समाजवादी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित था। श्री यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज देष की अर्थव्यवस्था संकट के दौड़ से गुजर रही है देष वित्तीय संकट में पहुॅच गया है। पिछले वर्ष प्रधानमंत्री के द्वारा 8 नवम्बर को नोट बंदी करके 200 सौ से अधिक लोगों की जान बैकों के कतार में लगने से गरीब गुरवों की मौत हो गयी थी। उन्होने कहा कि प्रधान मंत्री के द्वारा नोटबंदी करने से आतंकवाद पर अकुष लगाने की बात कहा था,लेकिन आंतकवाद पर किसी प्रकार का अकुंष नही लगा है। कला धन वापस लाने की बात भी प्रधनमंत्री ने अपने सम्बोधन कहा था। वह भी पुण्र रूपेन विफल हो गया। नोटबंदी के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गये। उसके बाद आनन फानन में जीएसटी लगा दिया। जीएसटी लागु करने से छोटे-छोटे व्यापार करने वाले व्यापारी का रोजगार केन्द्र सरकार ने छिन लिया। देष में 40 प्रतिषत कारोबारी का रोजगार समाप्त हो गया है। दुनिया के विकसति देषों में जीएसटी नही लगा है। जीएसटी लगाने से देष का विकास दर 5 प्रतिषत धट गया है। देष में आजादी के 70 वर्ष गुजरने के बावजुद पहली बार रोजगार का दर धट गया। पुर्व केन्द्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि एक साल नोटबंदी होने से 15 हजार 44 कड़ोर रूपया का परिचाल हो गया है। केन्द्र सरकार के द्वारा नोटबंदी एवं जीएसटी के विज्ञापन पर देष में 10 हजार करोड़ रूपया खर्च कर देष की सरकारी राषि को खर्च करके भारी नकुसान करने का काम किया गया है। प्रधानमंत्री तानासाही रवैया अपनाकर गरीब-गुरवा एवं मजदुरों का हक छिनने का काम किया गया है। अर्थिक विषमता आर्थिक व्यवस्था की हालत बिगड़ गया है। इसी सब को लेकर भारत में आठ नम्बवर को जिला मुख्यालय में 17 पार्टीयों के द्वारा अपने-अपने सर्मथकों के साथ काला दिवस जन आक्रोष मार्च निकालने का संकल्प लिया गया है। समाजवादी पार्टी के द्वारा पुरे प्रदेष में सभी जिला मुख्यालय में काला दिवस एवं जन मार्च निकालने के लिए सभी जिला अघ्यक्ष को निर्देष दिया गया है। समाजवादी पार्टी की स्थापना दिवस भी पॉच नवम्बर को जिला कार्यालय में मनाऐगा। बैठक में जिला अघ्यक्ष सरेष चन्द्र चौधरी,पुर्व विधायक रामकुमार यादव, रामसुदिष्ट यादव,संजय यादव,हाजी मोहम्मद इदरीस,धुरन विस्वास,कपिल यादव,भोला यादव, राजेन्द्र पासवान,अरविन्द सिन्हा,उमेष भिण्डवार,बिदेष्वर यादव,सुरेन्द्र यादव, कामेष्वर यादव,राजेष दास सहित जिला के सभी प्रखण्ड अघ्यक्ष पंचायत अघ्यक्ष सहित अन्य नेता व कार्यकता उपस्थित था।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *