Breaking News

बिहार :: पीएम मोदी 14 अक्टूबर को पटना में

डेस्क : 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे। विवि सूत्रों के अनुसार पीएम ने शताब्दी समारोह में शामिल होने की मंजूरी दे दी है। शताब्दी वर्ष समारोह 14 अक्टूबर को होगा। पीयू कुलपति प्रो. रासबिहारी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री को समारोह में शामिल होने के लिए चार तिथियों के लिए अनुरोध पत्र दिया गया था। इसमें पहली तिथि 14 अक्टूबर थी। इसके अलावा 18, 20 और 24 अक्टूबर की तिथि थी। पीएमओ से जो सूचना मिली है उसके अनुसार 14 अक्टूबर की तिथि पर सहमति मिली है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कोई पत्र नहीं मिला है। सूत्रों के अनुसार बिहार सरकार के एक मंत्री के आग्रह पर भी प्रधानमंत्री 14 अक्टूबर को आने की सहमति जता चुके हैं।

पटना विवि को मिल सकती बड़ी सौगात

पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में पीएम के आने पर कई बड़ी सौगातें मिलने की उम्मीद है। विवि की सबसे बड़ी और पुरानी मांग है उसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देना। इसके अलावा देश का सातवां सबसे पुराना विश्वविद्यालय होने की वजह से बड़ा अनुदान मिलने की उम्मीद है।

समापन समारोह में राष्ट्रपति होंगे शामिल

शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आएंगे। यह कार्यक्रम पटना कॉलेज में होगा। कार्यक्रम जनवरी में आयोजित किया जाएगा। पीयू के गोल्डन जुबली समारोह में आए थे पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरी पटना विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में 1970 में पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरी आए थे। पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि यह पहला मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री आएंगे। पूरा विश्वविद्यालय इनके स्वागत में चार चांद लगा देगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के शिक्षक दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। कई कमेटियां अपना कार्य करने में लगी हैं।

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *