Breaking News

बिहार :: पीसीसी पथ योजना का जिप अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

बेनीपट्टी/मधुबनी : जिला परिषद् के योजनाओं को हर जगहों पर पूर्ण कराया जा रहा है। पीसीसी सड़क के निर्माण से गांव की तरक्की होती है। लोग आसानी से इन पथ पर आवाजाही कर लेते है। जिससे लोगों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी काफी सहुलियतें मिलती है।उक्त बातें सोमवार को मधुबनी के जिप अध्यक्ष शीला मंडल ने बेनीपट्टी के पाली में करीब पांच लाख की लागत से निर्माण होने वाली सड़कों का षिलान्यास करते हुए कहा। उक्त तीनों पथ तेरहवी वित्त आयोग की राषि से निर्माण होना है। वहीं जिप क्षेत्र संख्या-05 की सदस्य खुषबू कुमारी ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। विकास के नाम पर ही जनता ने उन्हें वोट दिया है। विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है।उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र के सड़क से बंचित हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि जिप सदस्य श्रीमती कुमारी ने अपने क्षेत्र के पाली में सोमवार को करीब पांच लाख की लागत से निर्माण होने वाली तीन पीसीसी पथ का षिलान्यास किया। पाली गोठ में सुरेष पांडेय के घर से रामपुकार ठाकुर के घर तक करीब 1 लाख 75 हजार की राषि, भरांठ से बचनू मंडल के घर तक करीब 1 लाख 85 हजार एवं पाली के मंझिला टोल में ध्यानी दास के घर से प्रकाष दास के घर तक जो करीब एक लाख दस हजार की राषि से निर्माण होगा,उक्त योजनाओं का षिलान्यास किया गया। मौके पर बीजेपी नेता रौषन मिश्रा, मिथिलेष देवी, ललितेष कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Check Also

पटना जंक्शन पर शराब पार्टी, रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 गिरफ्तार

डेस्क। पटना जंक्शन पर शराब पार्टी करते हुए रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 लोगों …

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *