उ.स.डेस्क : मधुबनी में चोरों ने रविवार की देर रात जमकर उत्पात मचाया.शहर से सटे संतु नगर में देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और लाखों रुपए का माल साफ कर दिया. दुर्गापूजा में गृहस्वामी अपने गांव गए थे जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घर के सभी ताले तोड़ दिये.
चोरों ने घर में रखे 25 हजार रुपए नगद और एक लाख रुपए के जेवर चुराया और फरार हो गये. चोरों ने इस दौरान आराम से सात कमरों के ताले तोड़े और घर के आलमारी, ट्रंक एव अन्य सामान को जांच की और कीमती सामानों को लेकर चलते बने.
ताज्जुब की बात तो यह है कि पेट्रोलिंग का दावा करने वाली पुलिस को कई घंटो तक चोरी की घटना का पता नहीं चला. घटना के कई घंटे बाद और कई बार फोन करने पर दिन के करीब एक बजे पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी.