केवल रामराज्य की बात करने से गरीबों का भला होने वाला नहीं
लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: बसपा सुप्रीमो मायावती ने ब्राह्मणों को लेकर भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि अब वे इनके बहकावे में आने वाला नहीं है। उन्होंने कहा है कि केवल रामराज्य की बात करने से यूपी की गरीब जनता का विकास व उत्थान होने वाला नहीं है।मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि केवल बातों से जुल्म-ज्यादती से निजात नहीं मिलने वाला है। श्रीराम के उच्च आदर्शों पर चलकर सरकार चलाने से ही यह सब संभव हो सकता है, जिस पर यह सरकार चलती हुई नजर नहीं आ रही है। खासकर ब्राह्मण समाज भाजपा की जातिवादी कार्यशैली से दुखी होकर, बसपा से जुड़ रहा है। भाजपा ऐसा होता देखकर इन्हें यह कह रही है कि तिलक, तराजू की बात करने वाले अब परशुराम की बात कर रहे हैं, लेकिन यह समाज काफी बुद्धिमान है।
उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर तिलक, तराजू आदि की बात बसपा ने कभी नहीं कही और ना ही बाबरी मस्जिद के स्थान पर कभी शौचालय बनाने की बात कही है। ये सब घृणित आरोप विरोधी केवल बसपा को नुकसान पहुंचाने के लिए कर रहें हैं और इसे जबरन बसपा से जोड़ रहे हैं, जो अति-निंदनीय है। इस आरोप में यदि थोड़ी भी सत्यता होती तो बसपा अपनी पिछली सरकार में ब्राह्मण विधायकों को मंत्री व अन्य उच्च पदों पर न बैठाती। ब्राह्मण समाज सब कुछ जानता है और गुमराह होने वाला नहीं है।उन्होंने कहा कि यूपी में लाखों किसान परिवार यूरिया खाद की किल्लत से परेशान हैं। सरकार यूरिया की कमी तुरन्त दूर करे और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, जिससे दोहरी मार झेल रहे किसान बर्बादी से बच सके।