Breaking News

म.प्र. :: 8 आतंकवादियों का एनकाउंटर, अहले सुबह भोपाल सेंट्रल जेल से हुए थे फरार

simiencounter1477897283_big-320x240भोपाल : त्वरित कार्रवाई करते हुए एटीएस, भोपाल पुलिस और आईबी के साझा ऑपरेशन में 8 सिमी आतंकियों को एनकाउंटर में मार दिया गया है.आठों सिमी आतंकी आज अहले सुबह भोपाल की सेंट्रल जेल से फरार हुए थे.सभी 8 आतंकियों को भोपाल के बाहरी इलाके इंतखेड़ी गांव में मारा गया है. ये सभी आतंकी ड्यूटी पर मौजूद हेड कॉन्स्टेबल को मारकर फरार हो गए थे. मारे गए हेड कॉन्स्टेबल की पहचान रमाशंकर के रूप में हुई है. एक और गार्ड के घायल होने की खबर है. आतंकियों के इस एनकाउंटर के पीछे एटीएस, भोपाल पुलिस और आईबी का साझा ऑपरेशन था.
भागने वाले सभी 8 आतंकी शेख मुजीब, खालिद, मजीद, अकील खिलजी, जाकिर, महबूब, अमजद और सलिख थे. राज्य के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे राज्य की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. जेल प्रबंधन की वजह से आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया. कार्रवाई करते हुए जेल के 5 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था. इस बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी बात भी की.
बता दें कि आतंकियों ने जेल में मिली चादरों की रस्सी बनाई , उसी के सहारे वे दीवार फांद गए. बताया गया था कि इसमें से कुछ आतंकी वे भी थे जो 2013 में खंडवा जेल से भागे थे. घटना रात करीब 3 बजे की है. आतंकियों पर देशद्रोह और अन्य कई संगीन मामले दर्ज है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भोपाल जेल से भागे सिमी सदस्यों के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्रालय के मुताबिक 2013 में भागे सिमी के 5 लोग वहीं थे, जो पहले खंडवा जेल से भाग चुके थे. इस बार भी भागे. 3 नये सिमी के सदस्य इस ग्रुप में शामिल होकर भागे. इस ग्रुप का मुख्य सरगना भागने में कामयाब नहीं हो पाया.

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …