Breaking News

यूपी: शिवपाल का ऐलान- मुलायम सिंह को मैनपुरी से लड़ाएंगे लोकसभा चुनाव

राज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

लखनऊ।समाजवादी सेकुलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल यादव का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए मोर्चा मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से चुनाव लड़ाएगा। सपा में किसी भी तरह की सुलह से इंकार करते उन्होंने कहा कि अगर नेताजी तैयार हुए तो वह उन्हें मोर्चे व  नई पार्टी का अध्यक्ष भी उन्हें  बना देंगे।

शिवपाल ने शनिवार को यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह बढ़े कदम पीछे नहीं हटाएंगे। जो भी काम करेंगे खुल कर करेंगे। डंके की चोट पर करेंगे। जल्द वह नई पार्टी के नाम व झंडे के लिए चुनाव आयोग को आवेदन करेंगे। शिवपाल ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि सपा बसपा के संभावित गठबंधन में उनके मोर्चे को रखा जाए और अगर ऐसा नहीं होता है तो वह सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उनके खुद के सामने विकल्प के तौर पर चार पांच सीटें हैं।

लखनऊ:यदुवंशियों के सहारे हम 2019 भी जीतेंगे: केशव

उन्होंने कहा कि जो लोग उनके भाजपा के करीब जाने का आरोप लगा रहे हैं, वह क्यों नहीं उन्हें गठबंधन में शामिल होने के लिए बुलाते हैं। शिवपाल ने कहा कि उनकी यह मुहिम नेताजी के आशीर्वाद से ही चल रही है और वह इस पर नेताजी से कई बार बात कर चुके र्हैं। उन्होंने दावा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उनके मोर्चे को बीस से तीस सीटें मिल सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा हाल के लोकसभा उपचुनाव में उनके लगने से सपा को कामयाबी मिली। उन्होंने कि अब वह प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे। सपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे शिवपाल ने कहा कि भाजपा का जनाधार घटा है और सपा के बड़ी संख्या में उपेक्षित लोग उनसे जुड़ रहे हैं।

लखनऊ:शिवपाल ने मीडिया में बयान देने के लिए नौ प्रवक्ता बनाए

भाजपा से कोई नजदीकी नहीं

शिवपाल ने कहा कि उनकी भाजपा के किसी नेता से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है। न वह उनके संपर्क में हैं। भाजपा की विचारधारा अलग है और हमारी अलग।  वह समाजवादी विचारधारा मानने वाले उपेक्षित कार्यकर्ताओं को जोड़ने में लगे हैं। ऐसे में भाजपा से नजदीकी का सवाल ही नहीं। वह सीएम योगी  आदित्यनाथ से जरूर मिलें हैं। जनप्रतिनिधि होने के नाते वह सीएम से मिलते हैं। वह भाजपा के नहीं पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।

Check Also

आज से बुर्का पहनना बैन, लगेगा 96 हजार का जुर्माना

डेस्क। स्विट्जरलैंड में आज से पब्लिक प्लेस में बुर्का, हिजाब या किसी अन्य तरीके से …

दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज

  देखें वीडियो भी…      सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। बीजेपी लहेरियासराय …

पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर 7 दिवसीय राजकीय शोक

दरभंगा। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिला पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए …

Trending Videos