Breaking News

सपनों की उड़ान कार्यक्रम मे बेटियो ने दिखाई जबरदस्त प्रतिभा

धीरेन्द्र मिश्रा (लखनऊ) :: बेटियां फाउन्डेशन के द्वारा सोमवार को सपनो की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ मे किया गया यह फाउण्डेशन विगत 10 वर्षो से समाज सेवा के क्षेत्र मे कार्य कर रही है इसका उद्देश्य बेटियो को आत्म निर्भर एवं शिक्षित बनाना है जिसके तहत लखनऊ मे सपनो की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक (कानून मंत्री उ0प्र0) रहे जिन्होने दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम कि शुरूआत की। कार्यक्रम मे आरूशी,राध्या कटियार,संयुक्ता मिश्रा,स्वीटी ने अपनी अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति दी और सम्मान प्राप्त किया इसी के साथ मेरठ से आई ईहा दिक्षित ने भी सम्मान प्राप्त किया जबकि ईहा इससे पहले प्रधानमंत्री बाल रत्न पुरूस्कार से सम्मानित हो चुकी है
बेटियो के साथ समाज सेवियो को भी मिला सम्मान
फाउण्डेशन के द्वारा लखनऊ ही नही बल्कि जयपुर,राजस्थान,इलाहाबाद,दिल्ली,हरदोई,बनारस से आए ऐसे समाज सेवियो को सम्मानित किया जो समाज सेवा मे रूची रखते हुए समाज के लिए हमेशा कुछ ना कुछ करते रहते है जिसमे अनिता पुरवार,मनोज पुरवार,अशोक यादव,मेजर आशीष चर्तुवेदी,शैलजा चौधरी,गहना सिन्हा,सुधा सिंह,मयंक रंजन,ओम देव मुटयानी,मानसी प्रीत जस्सी,सुप्रिया शर्मा के साथ साथ तमाम लोगो को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष पूजा श्रीवास्तव ने किया जिसमे मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 ज्योत्सना जैन,प्रान्जल जैन, श्रिया गुप्ता,प्रखर बाथम,आलोकिता श्रीवास्तव,अमिता मिश्रा,रेशमा गुप्ता,सपना सक्सेना,डा0 चित्रा मिश्रा,अमन नागर के साथ गीता गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रही।
बेटिया फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 ज्योत्सना जैन ने सभी को सम्बोधित करते हुए बताया कि यह फाउण्डेशन आज 15 राज्यो मे काम कर रहा है इसका मुख्य उद्देश्य बेटियो को आगे बढ़ाने का है तो वही पर जिलाध्यक्ष पूजा श्रीवास्तव ने कहा कि आज इस सफल कार्यक्रम के लिए पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहती हू।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्सलिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos