Breaking News

सपा नेता को योगी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- ‘बंदर मत समझो, लंका को जलाकर राख कर दूंगा’

इससे पहले योगी सरकार का एक साल पूरा होने पर समाजवादी पार्टी के नेता आनंद भदौरिया ने ट्वीट कर कहा था जंगल वालों ने शेर की जगह बंदर को राजा चुना।

लखनऊ,ब्यूरो: राज प्रताप सिंह।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर लखनऊ लोकभवन में ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम का आयोजन किया।इस मौके पर योगी ने समाजवादी पार्टी के नेता आनंद भदौरिया के बंदर वाले ट्वीट का जवाब दिया।

‘एक साल नई मिसाल’ में योगी ने कहा कि जिस तरीके से एक बानर ने लंका को जलाकर राख कर दिया था,उसी तरह यह बानर भ्रष्टाचार रूपी लंका को जलाकर राख कर देगा।योगी ने आगे कहा, “कुछ लोगों को बंदर से डर लगता है।लेकिन एक बंदर ने रावण की लंका जलाई थी।एक बंदर प्रदेश की तमाम कुरीतियों को खत्म करेगा”

इससे पहले योगी सरकार का एक साल पूरा होने पर समाजवादी पार्टी के नेता आनंद भदौरिया ने ट्वीट कर कहा था जंगल वालों ने शेर की जगह बंदर को राजा चुना।

लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में योगी ने कहा कि प्रदेश में मिट्टी को रॉयल्टी फ्री कर रहे हैं।प्रदेश में किसान कहीं से भी मिट्टी ले सकता है कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा।कोई पुलिसकर्मी उत्पीड़न करेगा तो कार्रवाई करेंगे।भट्टा मालिक अगर ईंट का दाम कम करेंगे तो हम उनके लिए मिट्टी की रॉयल्टी फ्री करेंगे।

योगी ने कहा, “हमारी सरकार तीन हजार करोड़ रुपये की मेट्रो परियोजनाओं की शुरुआत करने जा रही है।हमारी सरकार आलू विकास बोर्ड का गठन भी करेगी।हमने अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए एक वर्ष में काम किया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल राम नाईक और प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री, विधायक उपस्थित रहे।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *