Breaking News

1 जनवरी से बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान, यूपी में बिजली थाने की कवायद तेज !

लखनऊ, ब्यूरोर- राज प्रताप सिंह :  अक्टूबर 2018 तक यूपी के हर गांव.हर घर को रौशन करने के मिशन में जुटी योगी सरकार ने कई मौके देने के बावजूद न सुधरने वाले बिजली चोरो को कड़ा सबक सिखाने का फैसला किया है।
सरकार 1 जनवरी से बिजली चोरी के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाने जा रही है।यही नहीं प्रदेश में यूपी के सभी जिलो में बिजली थाना खोलकर बिजली चोरों के खिलाफ गुंडा एक्ट और रासुका जैसी संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के अनुसार सरकार ने 5 किलोवाट से ऊपर की बिजली चोरी की जानकारी देने वाले और उसे पकड़ने वाली बिजली विभाग की टीम को कम्पाउडिंग फीस का 10 प्रतिशत देने की योजना भी शुरू कर दी है।
यही नहीं शासन द्वारा ऊर्जा विभाग में 1986 से चल रहे महज 33 प्रवर्तन दलों की संख्या में 55 प्रवर्तन दलों का और इजाफा किया गया है।अब कुल 88 प्रवर्तन दल बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।यही नहीं इन प्रवर्तन दलों द्वारा किसी ईमानदार उपभोक्ता को तंग न किया जाये इसको भी पूरा ख्याल रखा जायेगा।
गौरतलब है कि यूपी में अब तक बिजली चोरी के करीब 60 हजार मुकदमे दर्ज कराये जा चुके है।लेकिन संबंधित मामलो मे कोई कठोर कार्यवाही नही की जा सकी है।रामपुरए पीलीभीत जैसे कई जिलों में बिजली विभाग के अधिकारियो पर हमले हुए हैं।इन हमलों से विभागीय अधिकारियो और कर्मचारियो के मनोबल पर भी बेहद बुरा असर पड़ा है।
ऊर्जा मंत्री का कहना है कि बिजली चोरों को सबक सिखाने के लिये अब न सिर्फ यूपी के हर एक जिले में अलग से एक बिजली थाना खोलकर बिजली चोरी के मामलों में तत्काल मुकदमे दर्ज कराये जायेंगे।साथ ही संबंधित मामलो में प्रभावी पैरवी कर बिजली चोरों के साथ अन्य लोगों को भी एक कड़ी नसीहत दी जायेगी।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *