Breaking News

दरभंगा में 10 लाख लोग बनाएंगे 450 किमी लंबी मानव श्रृंखला, 19 जनवरी 2020 को सूबे में बनेगा बड़ा रिकॉर्ड

डेस्क : 19 जनवरी को बिहार में 16200 किमी मानव श्रृंखला बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनने वाला है। दरभंगा जिला में इसकी लंबाई 450 कि.मी. होगी। जल-जीवन-हरियाली के प्रति बृहत पैमाने पर आम जागरूकता फैलाने हेतु आगामी नव वर्ष 2020 में 19 जनवरी को बिहार राज्य में 16200 कि.मी.लंबी मानव श्रृंखला बनेगी जिसमें दरभंगा जिला का लगभग 450 कि.मी.का योगदान रहेगा।

दरभंगा जिला का यह मानव श्रृंखला अपने सभी पड़ोसी जिलों यथा मुजफरपुर, समस्तीपुर, सीतामढी, सहरसा एवं मधुबनी जिले की सीमा से मिल जायेगा। इसके साथ ही लिनियर ह्यूमन चैन के साथ सभी वार्डों में 100-100 मीटर के स्ट्रेच में मानव श्रृंखला बनाकर इसे विस्तारित किया जायेगा। मानव श्रृंखला में दरभंगा जिला के 10 लाख लोगों की सशक्त भागीदारी होगी। मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला में बृहत पैमाने पर विशाल मानव श्रृखला का निर्माण करने हेतु जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा रूट चार्ट तैयार किया गया है जिसे जिलाधिकारी द्वारा आज अंतिम रूप दिया जायेगा। अमुमन 1 कि.मी. लंबी मानव श्रृंखला में डेढ़ से दो हजार लोग एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए आधे घंटे के लिये खड़े होगे जो जल जीवन हरियाली के प्रति आम लोगों की एकजुटता का अनूठा मिसाल पेश करेगा।

शनिवार को सरकार के मुख्य सचिव के द्वारा वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये राज्य के सभी जिलों में लक्षित लंबाई में मानव श्रृंखला निर्माण हेतु की जा रही तैयारी की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर अगले वर्ष 19 जनवरी दिन रविवार को 11.30 बजे पूर्वाह्न में पूरे राज्य में कुल 16200 कि.मी. लंबाई में मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया गया है। इस श्रृंखला में राज्य के लगभग 4.00 करोड़ लोग मानव श्रृंखला हेतु निर्धारित आस पास के रूट पर एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए खड़े होगे। उन्होने कहा है कि अपने जिला के सभी स्त्री-पुरूष, सभी जन प्रतिनिधि, सभी सरकारी एवं निजी संस्थाएं, क्लबों आदि से इस श्रृंखला में भागीदारी निभाने हेतु आग्रह किया जाये।

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार के द्वारा जल-जीवन-हरियाली यात्रा के क्रम में सभी जिलों में जल-जीवन-हरियाली के प्रति बृहत पैमाने पर आम जागरूकता फैलाने हेतु आगामी नव वर्ष 2020 में दिनांक 19 जनवरी को राज्य स्तर पर विशाल मानव श्रृंखला बनाने हेतु हर सभा में आह्वान किया जा रहा है। इसलिये इस श्रृंखला को हर हाल में सफल बनाया जाये। उन्होने कहा है कि रूट चार्ट का निर्धारण करके पर्याप्त संख्या में लोग वहॉ पहुंचे इस हेतु माईक्रों प्लानिंग कर ली जाये। उक्त अवसर पर यातायात व्यवस्था को अच्छी तरह से रेगूलेट करने का भी निर्देश दिया गया है।

आयुक्त दरभंगा प्रमंडल ने बताया कि प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करके सारी तैयारियॉ कर ली जायेगी।
इस समीक्षा बैठक में आयुक्त दरभंगा प्रमंडल श्री मयंक वरवड़े, जिला पदाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एस.एम, पुलिस अधीक्षक श्री योगेंद्र कुमार, नगर आयुक्त श्री घनश्याम मीणा, डीडीसी श्री कारी महतो सहित संबंधित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos